Stock in Focus: इस फार्मा कंपनी को करोड़ों रुपये का नोटिस, इस कारण स्टॉक मार्केट में रहेगी नजर – stock in focus zydus lifesciences share price may move fast it receives rupees 74 crore gst demand order over igst refund issue

Stock in Focus: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज को करारा झटका लगा है। अहमदाबाद के सीजीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ कॉमन एडज्यूडिकेशन अथॉरिटी से इसे करोड़ों का नोटिस मिला। यह नोटिस अप्रैल 2018 से मार्च 2024 के बीच की अवधि से जुड़ा है। कंपनी ने इस नोटिस के बारे में आज 1 नवंबर को जानकारी दी। अब इस नोटिस का असर अगले कारोबारी दिन दिख सकता है, जब सोमवार 3 नवंबर को स्टॉक मार्केट खुलेगा। अभी इसके शेयरों की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 31 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.20% की गिरावट के साथ ₹974.50 (Zydus Lifesciences Share Price) पर बंद हुआ था।

कितने करोड़ का नोटिस मिला Zydus Lifesciences को?

जाइडस लाइफसाइंसेज ने आज शनिवार 1 नवंबर को खुलासा किया कि इसे गुजरात में अप्रैल 2018 से मार्च 2024 की अवधि के लिए करोड़ों का डिमांड नोटिस मिला है। यह आदेश माल के निर्यात पर इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (आईजीएसटी) के कथित अतिरिक्त रिफंड दावे से जुड़ा है। यह फर्क एफओबी (फ्री ऑन बोर्ड) मूल्य के बजाय सीआईएफ (लागत, बीमा और माल ढुलाई) मूल्य के चलते आया है। आदेश के मुताबिक कंपनी से ₹74.23 करोड़ की मांग की गई है। कंपनी को ब्याज भी देना है। इस नोटिस को लेकर जाइडस लाइफसाइंसेज का कहना है कि उसका पक्ष मजबूत है और यह इस नोटिस को चुनौती देने पर विचार कर रही है। इस आदेश के खिलाफ कंपनी अपील करेगी। कंपनी का कहना है कि इस नोटिस के चलते कंपनी के कामकाज पर कोई वित्तीय असर नहीं पड़ेगा। कंपनी को यह नोटिस 31 अक्टूबर को 3.36 PM पर मिला।

कैसी है सेहत?

जाइडस लाइफसाइंसेज के कारोबारी सेहत की बात करें तो अभी कंपनी ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे नहीं जारी किए हैं। जून 2025 तिमाही की बात करें तो कंपनी का कंसालिडेटेड लेवल पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.3% बढ़कर ₹1,466.8 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.9% बढ़कर ₹6,573.7 करोड़ पर पहुंच गया। इसके सबसे बड़े बाजार अमेरिका में बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3% बढ़कर ₹3,181.7 करोड़ पर पहुंच गया। अमेरिकी मार्केट की इसके कंसालिडेटेड रेवेन्यू में 49% हिस्सेदारी रही।

जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयरों की एक साल में चाल की बात करें तो 7 अप्रैल 2025 को यह ₹797.05 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह पांच महीने में 32.87% उछलकर 19 सितंबर 2025 को ₹1059.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 30 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी, 10 ने होल्ड और 8 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹1255 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹850 है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com