Baahubali The Epic Box Office Collection Day 1: एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ ने एक दशक पहले भारतीय सिनेमा के इतिहास में नया अध्याय लिखा था. अब एक बार फिर निर्देशक राजामौली इस महाकाव्य कथा को ‘बाहुबली: द एपिक’ के रूप में लेकर लौटे हैं. यह फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के बेहतरीन दृश्यों को एडिट करके एक नई सिनेमैटिक यात्रा के रूप में तैयार की गई है.
यह री-एडिटेड वर्जन 31 अक्टूबर को दुनिया भर में कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासिर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका मकसद नए दर्शकों के साथ-साथ उन दर्शकों को भी आकर्षित करना है, जिन्होंने पहली बार ‘बाहुबली’ को बड़े पर्दे पर देखने का आनंद लिया था. इस बीच अब सबकी नजरें इसके ओपनिंग कलेक्शन पर है. ऐसे में आइए पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान लेते हैं.
बाहुबली: द एपिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बाहुबली: द एपिक’ ने रिलीज के पहले दिन (शाम 5 बजे तक) 4.87 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि शाम तक के आंकड़े अपडेट हो सकते हैं, लेकिन शुरुआती रिस्पॉन्स को देखते हुए यह एक उम्मीदजनक ओपनिंग मानी जा रही है.
महेश बाबू के बेटे ने किया रिव्यू
फिल्म के यूएस प्रीमियर में महेश बाबू के बेटे गौतम घट्टामनेनी भी शामिल हुए. उन्होंने इस भव्य प्रस्तुति को दुनिया के सबसे बड़े सिनेमाई पर्दों में से एक पर देखा और अपने अनुभव साझा किए.
टीवी9 से बातचीत में गौतम ने कहा, “मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि मुझे दो साल इंतजार नहीं करना पड़ा यह जानने के लिए कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा! लेकिन कुल मिलाकर, फिल्म का रूपांतरण शानदार है. तेलुगु सिनेमा को इस तरह की अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलते देखना गर्व की बात है.”
उन्होंने आगे कहा, “हर पल मेरे रोंगटे खड़े कर रहा था. यह मेरे पसंदीदा अनुभवों में से एक है, एक सच्ची महाकाव्य फिल्म, जिसकी भावनाएं शब्दों में बयान नहीं की जा सकतीं.”
यह भी पढ़ें: Ramayana: सद्गुरु ने रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका पर दी प्रतिक्रिया, रावण बने यश को लेकर भी कह दी ये बात
Read More at www.prabhatkhabar.com
