
HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 1,986.25 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को जारी एक बयान में बताया कि यह नोटिस उसे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मिला है। इस डिमांड नोटिस को मुंबई के सेंट्रल सर्कल 5(2) के अस्टिटेंट इनकम टैक्स कमिश्नर ने इनकम टैक्स एक्ट की धारा 156 के तहत 30 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया।
किस मामले से जुड़ा है यह आदेश?
यह असेसमेंट ऑर्डर मुख्य रूप से ट्रांसफर प्राइसिंग एडजस्टमेंट्स से जुड़ा हुआ है। इसमें कंपनी की ओर से संबंधित पक्षों को किए गए कुछ भुगतान को अस्वीकार किया गया है, साथ ही कॉरपोरेट टैक्स डेप्रिसिएशन से जुड़ी दावों पर भी आपत्ति जताई गई है।
दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे
HUL ने हालिया सितंबर तिमाही में 2,694 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। इस तिमाही में कंपनी को ₹273 करोड़ का एकमुश्त लाभ भी हुआ, जो ब्रिटेन और भारतीय टैक्स अथॉरिटी के बीच टैक्स विवाद सुलझने के बाद मिला। पिछले साल की इसी तिमाही में ऐसा कोई एकमुश्त लाभ नहीं था।
कंपनी का कुल रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 0.5 फीसदी बढ़कर 15,850 करोड़ रुपये रहा। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 3,563 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही से 2.3% कम है। EBITDA मार्जिन 22.9% रहा, जो पिछले साल से 60 बेसिस पॉइंट कम है।
मैनेजमेंट का कहना है कि मार्जिन आने वाले समय में 23% से 24% के बीच रहेगा। कंपनी को उम्मीद है कि आइसक्रीम बिजनेस के डिमर्जर के बाद 50–60 बेसिस पॉइंट का अतिरिक्त मार्जिन लाभ मिलेगा।
शेयर बाजार में मामूली गिरावट
हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर शुक्रवार को BSE पर 2,466.65 रुपये के भाव पर बंद हुए, जो पिछले सत्र से ₹2.95 या 0.12% कम है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com