LensKart IPO: पीयूष बंसल को होगा ₹824 करोड़ का मुनाफा, शेयर बिक्री से 21 गुना रिटर्न – lenskart ipo founder peyush bansal to earn rs 824 crore after offloading 2 05 crore share

LensKart IPO: लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल अपने कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए करीब 824 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने जा रहे हैं। यह बंसल के लिए अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय लाभ होगा। दरअसल पीयूष बंसल अपनी कंपनी लेंसकार्ट के आईपीओ के जरिए अपने हिस्से के करीब 2.05 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।

कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 382 से 402 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की है। अगर यह आईपीओ 402 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर लिस्ट होगा, तो बंसल को अपने निवेश पर करीब 21 गुना का रिटर्न मिलेगा। उन्होंने ये शेयर पहले सिर्फ 18.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे थे। यानी उनके शुरुआती निवेश की तुलना में उन्हें 2,000% से भी अधिक का मुनाफा होगा।

IPO के बाद भी बंसल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे। लिस्टिंग के बाद उनकी लेंसकार्ट में हिस्सेदारी लगभग 8.78% रहेगी।

लेंसकार्ट का IPO आज 31 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है और यह 4 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 7,278.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें से 2,150 करोड़ रुपये का फंड कंपनी नए शेयर जारी कर के जुटाएगी, जबकि 12.76 करोड़ शेयरों को उसके मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा।

जो शेयरधारक अपना हिस्सा बेच रहे हैं, उनमें पीयूष बंसल के अलावा सॉफ्टबैंक के SVF II लाइटबल्ब (केमैन), केदारा कैपिटल, क्रिसकैपिटल का PI ऑपर्च्यूनिटीज फंड II, KKR की मैकरिची इनवेस्टमेंट्स और अल्फा वेव वेंचर्स जैसे बड़े निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

इस IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा आरक्षित है। निवेशक कम से कम 37 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ऊपरी प्राइस बैंड पर 14,874 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा। अगर यह आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है, तो कंपनी की पोस्ट-इश्यू वैल्यूएशन लगभग 69,741 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार और नई तकनीकों में निवेश के लिए करेगी, जबकि OFS मौजूदा निवेशकों को आंशिक एग्जिट का अवसर देगा।

IPO से पहले, SBI म्यूचुअल फंड ने लेंसकार्ट में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन करीब 7.7 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा, अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी प्री-IPO डील के तहत 90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। IPO के बाद कंपनी के प्रमोटरों की हिस्सेदारी 19.9% से घटकर 17.7% रह जाएगी।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com