
Bandhan Bank Q2 Results: बंधन बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के शुद्ध मुनाफे में सितंबर तिमाही के दौरान 88 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है और यह 112 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 937 करोड़ रुपये था।
बंधन बैंक के मुनाफे में यह गिरावट मुख्य रूप से नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और एसेट क्वालिटी में कमजोरी के कारण आई है। इस तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 12% घटकर ₹2,589 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,934 करोड़ रुपये थी।
NPA में बढ़ोतरी, एसेट क्वालिटी कमजोर
नेट NPA रेशियो बढ़कर 1.37% रहा, जो Q2 FY25 में 1.29% था। इस दौरान बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (ROA) भी घटकर 0.06% पर आ गया है, जो बैंक की कुल प्रॉफिटेबिलिटी में कमजोरी का संकेत देता है।
CASA और NIM में गिरावट
बैंक का CASA रेशियो इस तिमाही में 521 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 28% पर आ गया है। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी 152 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट के साथ 5.8% पर पहुंच गया है।
शेयर बाजार पर असर
बंधन बैंक ने अपने तिमाही नतीजे गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद जारी किए हैं। दिन के दौरान बैंक का शेयर 1.5% गिरकर 169.64 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। नतीजों में आई गिरावट को देखते हुए कल (31 अक्टूबर) बाजार खुलने पर बैंक के शेयर में हलचल देखी जा सकती है।
हालांकि, पिछले एक महीने में बैंक का शेयर लगभग 5% ऊपर गया है और साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 6% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है। फिलहाल इसका P/E रेशियो 13.5 के आसपास है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com