Jamaica Hurricane Melissa : जमैका में सदी का सबसे भयानक और शक्तिशाली तूफान मेलिसा ने कहर बरपा दिया है। कैटेगरी-5 के तूफान मेलिसा ने मंगलवार को जमैका में दस्तक दी। तूफान का असर इतना तेज था कि अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। तूफान मेलिसा के कारण पाँच कैरेबियाई देशों – हैती, जमैका, डोमिनिकन गणराज्य, क्यूबा और बहामास के निचले इलाकों को खाली कराना पड़ा है। मेलिसा के द्वीप के ऊपर से गुज़रने के कारण क्यूबा में भीषण बाढ़ आ गई है।
पढ़ें :- रूस के न्यूक्लियर टॉरपीडो की टेस्टिंग सफल, ये अचूक हथियार रेडियोएक्टिव समुद्री लहरें पैदाकर दुनिया के इन देशों को कर देगा तबाह
सैफिर-सिम्पसन पैमाने पर श्रेणी 5 का यह तूफान मंगलवार को जमैका के दक्षिण-पश्चिमी तट पर पहुंचा। स्थानीय मीडिया के अनुसार, उत्तरी कैरेबियन में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।
तूफ़ान ने दक्षिण-पश्चिमी जमैका में घरों, अस्पतालों और स्कूलों को भारी नुकसान पहुँचाया , लेकिन नुकसान की पूरी सीमा स्पष्ट नहीं है और इसका आकलन करना मुश्किल है। प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने मंगलवार को देश को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया ।
Read More at hindi.pardaphash.com