Suzlon के शेयर बने रॉकेट, नए सीएफओ के नाम पर आया जोश, बोर्ड से नियुक्ति को मिली मंजूरी – suzlon share price jumps over 4 percent after board approves appointment of new cfo rahul jain

Suzlon Share Price: बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राहुल जैन को 15 दिसंबर, 2025 से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) की नियुक्ति को मंजूरी दी तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज रॉकेट बन गए। वह हिमांशु मोदी की जगह लेंगे जिन्होंने अगस्त में इस्तीफा दिया था और अगले महीने सितंबर में वह सम्मान कैपिटल में ग्रुप सीईओ के तौर पर गए। राहुल जैन ने हाल ही में एसआरएफ के ग्रुप सीएफओ के पद से इस्तीफा दिया था। वह एसआरएफ में 17 वर्षों तक रहे और अब सुजलॉन में उनकी एंट्री होने वाली है और बोर्ड की मंजूरी पर शेयर 4% से अधिक उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन शेयर अब भी मजबूत स्थिति में हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 2.97% की बढ़त के साथ ₹57.91 पर है। इंट्रा-डे में यह 4.50% उछलकर ₹58.77 तक पहुंच गया था।

Suzlon Energy के अगले सीएफओ राहुल जैन का ऐसा रहा कैरियर

राहुल जैन को सुजलॉन एनर्जी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 15 दिसंबर से सीएफओ बनाने की मंजूरी दे दी है। हाल ही में उन्होंने एसआरएफ के ग्रुप सीएफओ के पद से इस्तीफा दिया था और इस कंपनी में वह 17 वर्षों तक रहे। एक्सचेंज फाइलिंग में सुजलॉन ने कहा कि राहुल जैन ने सिस्टम को व्यवस्थित कर, टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर और वित्तीय अनुशासन को मजबूत करके एसआरएफ में वित्तीय तौर पर बड़े बदलाव की नींव रखी। सुजलॉन के मुताबिक राहुल जैन ने नए मौकों की पहचान कर कैपिटल एलोकेशन करते हुए एसआरएफ के इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ावा दिया।

एसआरएफ से पहले राहुल जैन जुबिलैंट ऑर्गनसिस चार्टर्ड (Jubilant Organosys Chartered) में करीब दस साल तक काम कर चुके हैं। यहां भी उन्होंने कंपनी की ग्रोथ को लेकर काम किया। सुजलॉन के वाइस चेयरमैन का कहना है कि फाइनेंशियल ट्रांसफॉर्मेशन, M&A (मर्जर एंड एक्विजिशंस) को लेकर राहुल जैन को महारत है और वह सुजलॉन को भी आगे लेकर जाएंगे। सुजलॉन के सीईओ जेपी चलसानी का कहना है कि राहुल जैन के जरिए कंपनी को हाई ग्रोथ के लिए नए मौके तलाशने में मदद मिलेगी। राहुल जैन पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सुजलॉन के शेयर 7 अप्रैल 2025 को ₹46.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह दो महीने से भी कम समय में 61.52% उछलकर 30 मई 2025 को ₹74.30 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसे खरीदारी और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹81 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹66 है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com