सूर्या(कप्तान), अभिषेक, जितेश, रेड्डी, रिंकू….. मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। पहला T20 मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मैदान पर खेला जाना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। सूर्यकुमार यादव की अगवाई वाली टीम इंडिया की निगाहें T20 सीरीज जीतने पर होगी।

लेकिन इसी बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे T20 मुकाबले के लिए भारत (Team India) की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

मेलबर्न T20 के लिए Team India का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पहला T20 मुकाबला कैनबरा के मैदान पर 29 अक्टूबर को खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को दूसरा T20 मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 31 अक्टूबर को खेलना है। इसी बीच मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे T20 मुकाबले के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है।

भारत (Team India) की 16 सदस्यीय टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें जितेश शर्मा, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में अगर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव इस T20 सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। उनका बतौर कप्तान अब तक भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन रहा है।

सूर्यकुमार यादव जब से भारत की T20 टीम के कप्तान बने हैं लगातार भारतीय टीम (Team India) उनकी कप्तानी में मैच जीत रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली यह T20 सीरीज उनकी कप्तानी के लिए काफी चुनौती पूर्ण होने वाली है।

यह भी पढ़ें : जनवरी में होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, ईशान-पाटीदार-शमी को मौका, शुभमन (कप्तान)

बल्लेबाजों में इन्हें मिली भारत की टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही T20 श्रृंखला में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा,संजू सैमसन, शिवम दुबे, जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इसके अलावा अगर भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने में माहिर है।

गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे T20 मुकाबले में अगर भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव,हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है।

मेलबर्न T20 मुकाबले के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल,अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे,अक्षर पटेल, जितेश शर्मा,संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W,W… बांग्लादेशी गेंदबाजों का ऐतिहासिक प्रदर्शन, महज 6 रन पर इस टीम को किया ऑलआउट

Read More at hindi.cricketaddictor.com