
Q2 results: एग्रीकल्चर और केमिकल सेक्टर में काम करने वाली DCM श्रीराम लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 151% बढ़कर ₹158 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹63 करोड़ था।
रेवेन्यू और मार्जिन दोनों में सुधार
DCM श्रीराम का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 10.6% बढ़कर ₹3,271 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹2,957 करोड़ था। EBITDA भी 70.8% बढ़कर ₹308 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह ₹180.7 करोड़ थी। ऑपरेटिंग मार्जिन 6.1% से बढ़कर 9.4% तक पहुंच गया, जो बेहतर लागत प्रबंधन और प्रोडक्ट मिक्स का नतीजा है।
180% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा
DCM श्रीराम के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 180% का अंतरिम डिविडेंड (₹3.60 प्रति शेयर) घोषित किया है। यह ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 रखी गई है और इसका भुगतान घोषणा के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
DCM श्रीराम के शेयरों के हाल
DCM श्रीराम का शेयर मंगलवार को BSE पर 2.19% की तेजी के साथ ₹1,305.60 पर बंद हुआ। बीते 1 महीने में स्टॉक ने 12.56% का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में स्टॉक करीब 30% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 20.16 हजार करोड़ रुपये है।
DCM श्रीराम का बिजनेस
DCM श्रीराम लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है, जो खेती से लेकर इंडस्ट्री तक कई काम करती है। इसका बिजनेस फर्टिलाइजर, बीज, कीटनाशक, केमिकल्स (जैसे क्लोरीन, PVC और कास्टिक सोडा), शुगर, एथनॉल और सिमेंट बनाने तक फैला है। इसके साथ ही कंपनी विंड और सोलर पावर जैसे ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में भी निवेश कर रही है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com