TVS Motor Q2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 37% बढ़कर ₹906 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 29% उछला – tvs motor q2 results net profit up 37 percent yoy to rs 906 crore revenue rises 29 percent

TVS Motor Q2 Results: टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार 28 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 37 पर्सेंट बढ़कर 906 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 663 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 29 फीसदी बढ़कर 11,905 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,228 करोड़ रुपये रहा था। टीवीएस मोटर ने बताया कि सभी सेगमेंट में मजबूत सेल्स वॉल्यूम से उसे अपनी आमदनी और मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा। टीवीएस मोटर कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही के दौरान 40 फीसदी बढ़कर 1,508 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,080 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेटिंग मार्जिन भी बढकर 12.7 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11.7 फीसदी रहा था।

शेयरों का हाल

टीवीएस मोटर कंपनी के शेयर मंगलवार 28 अक्टूबर को 2.52 फीसदी की गिरावट के साथ 3,548.10 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 47 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com