‘पुतिन को यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर ध्यान देना चाहिए, मिसाइल टेस्ट पर नहीं’, ट्रंप ने दी नसीहत

Donald Trump Reaction On Russian Missile: रूस ने एक नया मिसाइल परीक्षम किया है. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को सलाह दी है कि उन्हें मिसाइलों के टेस्टिंग की बजाय पहले यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करना चाहिए. हालांकि, ऐसी नसीहतें वे पहले भी देते आए हैं और फिर रूस को पूर्णता प्रतिबंधित भी करते आए हैं. मगर इस बार उनके सुर थोड़े बदले हुए नजर आए थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो जंग एक हफ्ते में खत्म हो जानी चाहिए थी, अब चौथे साल में प्रवेश कर रही है.

क्या बोले ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘रूस जानता है कि हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु पनडुब्बी है, जो रूस के तट के पास ही स्थित है’. उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि पुतिन को ऐसा कहना उचित होगा. वैसे, उन्हें युद्ध समाप्त करना चाहिए था. जिस युद्ध को एक सप्ताह के अंदर खत्म होना था, वह अब चौथे वर्ष में है’.

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें-‘मैं तीसरी बार राष्ट्रपति बनना चाहूंगा’, डोनाल्ड ट्रंप ने जताई इच्छा, US प्रेसिडेंट ने अपने उत्तराधिकारी भी बताए

बता दे कि ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब रूस ने न्यूक्लियर-सक्षम और न्यूक्लियर-पावर्ड क्रूज मिसाइल बुरेवेस्तनिक का सफल परीक्षण किया है. रूसी आर्मी के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वैलेरी गेरासिमोव ने राष्ट्रपति पुतिन को रिपोर्ट दी कि 21 अक्टूबर को बुरेवेस्तनिक मिसाइल का मल्टी-ऑवर फ्लाइट टेस्ट सफल रहा. यह मिसाइल 14,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है.

—विज्ञापन—

बुरेवेस्तनिक मिसाइल की खासियत?

बुरेवेस्तनिक मिसाइल को साल 2018 में लॉन्च किया गया था. नाटो ने इसे स्काईफॉल नामक कोड नेम दिया था. इसको संचालित करने के लिए परमाणु रिएक्टर की मदद लगती है. इसकी लॉन्चिंग के बाद सॉलिड फ्यूल बूस्टर से इसे चलाया जाता है. इस मिसाइल की मदद से दुश्मन के 10,000 से 20,000 किलोमीटर दूर बसे ठिकानों को ध्वस्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-पुतिन का ट्रंप को करारा झटका, रूसी राष्ट्रपति ने कैंसिल किया अमेरिका के साथ प्लूटोनियम डिस्पोजल एग्रीमेंट

Read More at hindi.news24online.com