Cartrade Tech के शेयरों में 13% का उछाल, सितंबर तिमाही में मुनाफा डबल तो चहके निवेशक – cartrade tech share price jumps around 13 percent after strong revenue growth margin expansion in sept quarter

Cartrade Tech Shares: कारट्रेड टेक के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। जैसे ही कंपनी ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पेश किए, निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े और भाव उछल पड़े। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा रॉकेट की स्पीड से दोगुना हो गया जिसका जश्न शेयरों ने भी मनाया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन शेयर अब भी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 5.50% की बढ़त के साथ ₹2810.40 पर है। इंट्रा-डे में यह 12.95% के उछाल के साथ ₹3008.95 तक पहुंच गया था।

Cartrade Tech Q2 Results: खास बातें

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कारट्रेड टेक का रेवेन्यू 25.4% बढ़कर ₹193.4 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा तो रॉकेट की स्पीड से दोगुने से अधिक बढ़कर ₹28 करोड़ से ₹60 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीआईटीडीए भी लगभग दोगुना होकर ₹32.6 करोड़ से बढ़कर ₹63.6 करोड़ पर पहुंच गया और ऑपरेटिंग मार्जिन 12 पर्सेंटेज प्वाइंट्स बढ़कर 21% से 33% पर पहुंच गया था।

कारट्रेड ने खुलासा किया कि सितंबर 2025 तिमाही में इसने औसतन करीब 8.5 करोड़ मंथली यूनिक विजिटर्स आकर्षित किए जिसमें 95% ट्रैफिक ऑर्गेनिक रहा। अब इसकी देश के 500 से अधिक बाजारों में मौजूदगी है। कारट्रेड टेक का कंज्यूमर बिजनेस रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹55.6 करोड़ से 37.05% बढ़कर ₹76.2 करोड़ पर पहुंच गया तो रीमार्केटिंग बिजनेस रेवेन्यू भी इस दौरान ₹51 करोड़ से 22.75% बढ़कर ₹62.6 करोड़ पर पहुंच गया। क्वासिफाइड बिजनेस से रेवेन्यू भी 17.02% बढ़कर ₹55 करोड़ पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com