Kaynes Tech share price : PLI की मंजूरी और अच्छे ग्रोथ प्लान के दम पर 3% से ज्यादा भागा Kaynes Tec का शेयर, मैनेजमेंट से जाने आगे का प्लान – kaynes tech share price rose over 3 percent on the back of pli approval and good growth plan learn future plans from management

Kaynes Tech share price : सरकार ने केन्स टेक्नोलजी की सब्सिडियरी कंपनी केन्स सर्किट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 3200 करोड़ रुपए के चार प्रस्तावों को मंजूरी दी है। कंपनी किस-किस चीज का उत्पादन करेगी और कब तक कंपनी अपना पहला उत्पादन पूरा कर लेगी, इस पर कंपनी के एमडी रमेश कुन्हीकन्नन ने कहा कि कंपनी के 4 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इन प्रोजेक्ट्स पर कंपनी 3,200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी मल्टीलेयर PBC और लेमिनेट बनाएगी।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने बिल्डिंग में निवेश की शुरुआत की है। यह बिल्डिंग दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। कंपनी का लक्ष्य मार्च तक उत्पादन शुरू करने का है। दूसरी तिमाही तक कंपनी का उत्पादन शुरू हो सकता है। इससे भारत आत्मनिर्भर होगा और PCB का आयात घटेगा।

बता दें कि केन्स टेक्नोलजी EMS सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय की ओर से PLI की मंजूरी से आज EMS शेयरों में वैसे भी रौनक देखने को मिल रही है। KAYNES TECH में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं सिरमा टेक 4 फीसदी से ज्यादा उछला है।

कैसी रही शेयर की चाल

इस खबर के बीच आज Kaynes Technology के शेयरों में तेजी आई है। फिलहाल 11.20 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 227.50 रुपए यानी 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 6965 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 6,998 रुपए और दिन का लो 6,850 रुपए है। कंपनी का 52 वीक हाई 7,822 रुपए और 52 वीक लो 3,825.15 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 723,712 शेयर और मार्केट कैप 46,595 करोड़ रुपए है।

1 हफ्ते में ये शेयर 1.34 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.20 फीसदी की कमजोरी आई है। 3 महीने में इसने 26.11 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक इसने 6.23 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। 1 साल में इस शेयर में 30.19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Read More at hindi.moneycontrol.com