Stocks to Watch: एक्सपायरीज की बाढ़; Indus Towers, Mazagon Dock, Aditya Birla Capital और Dilip Buildcon समेत इन पर रखें नजर – stocks to watch today aditya birla capital mazagon dock dilip buildcon pnb housing finance sai silks rvnl jk tyre tata capital in focus on 28 october nifty bank nifty monthly expiry sensex

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के अन्य इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी है और साथ ही स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की भी मंथली एक्सपायरी है तो आज मार्केट में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 566.96 प्वाइंट्स यानी 0.67% के उछाल के साथ 84,778.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 170.90 प्वाइंट्स यानी 0.66% की बढ़त के साथ 25,966.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

श्री सीमेंट, टाटा कैपिटल, टीवीएस मोटर कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज, कारट्रेड टेक, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, इक्रा, जिंदल स्टील, नोवार्टिस इंडिया, प्रीमियर एनर्जीज, साम्ही होटल्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, सुंदरम फास्टनर्स और टीटीके प्रेस्टीज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Indus Towers Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडस टावर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.3% गिरकर ₹1,839.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 9.7% उछलकर ₹8,188.2 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान अदर इनकम 27.2% गिरकर ₹82.9 करोड़ पर आ गया।

Indian Oil Corporation Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन ऑयल कंसालिडेटेड लेवल पर ₹169.6 करोड़ के घाटे से ₹7,817.6 करोड़ के प्रॉफिट में पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 2.1% बढ़कर ₹1.78 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

PNB Housing Finance Q2 (Standalone YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पीएनबी हाउसिंग का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 32.8% बढ़कर ₹626.5 करोड़ और रेवेन्यू 16.1% उछलकर ₹2,167.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Mazagon Dock Shipbuilders Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 28.1% बढ़कर ₹749.5 करोड़ और रेवेन्यू 6.3% उछलकर ₹2,929.2 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹6 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक Jomei Investments ब्लॉक डील के जरिए ₹304.55 के फ्लोर प्राइस पर आदित्य बिड़ला कैपिटल में अपनी पूरी 2% तक हिस्सेदारी बेच सकती है।

तमिलनाडु में एनएचएआई की ₹879.3 करोड़ के एक सड़क प्रोजेक्ट के लिए दिलीप बिल्डकॉन की बोली एल-1 पाई गई यानी एनएचएआई को इसकी बोली पसंद आई।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने पारादीप पोर्ट एरिया में ग्रीन हाइड्रोजन पर आधारित मोबिलिटी प्रोजेक्ट्स से जुड़े काम के लिए पारादीप पोर्ट अथॉरिटी के साथ एक एमओयू किया है।

Epack Prefab Technologies

ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज को जेके सीमेंट, टेक्निकल एसोसिएट्स ट्रांसफॉर्मर्स और सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस से ₹139.61 करोड़ के खरीद ऑर्डर मिले हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने सितंबर में 32.5 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े, जबकि अगस्त में 19.5 लाख यूजर्स जोड़े थे।

भारती एयरटेल से सितंबर में 4.37 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जुड़े, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 4.96 लाख सब्सक्राइबर्स का था।

वोडाफोन आइडिया को सितंबर में 7.44 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि अगस्त में 3.08 लाख ग्राहकों का घाटा हुआ था।

बल्क डील्स

गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई-ओडीआई ने धानी सर्विसेज के 41.14 लाख शेयर (0.62% इक्विटी होल्डिंग) ₹51.26 के भाव पर ₹21.09 करोड़ में खरीदी।

Utkarsh Small Finance Bank

प्राइवेटे इक्विटी फर्म ओलंपस कैपिटल होल्डिंग्स एशिया की ओलंपस एसीएफ ने ₹3.53 प्रति शेयर के भाव पर ₹2.26 करोड़ में 64.1 लाख राइट्स शेयर बेचे।

दुर्वा इंफ्राटेक एलएलपी ने एकांश कॉन्सेप्ट्स के 3.96 लाख शेयर ₹227.05 के भाव पर ₹9.01 करोड़ में खरीदे। वहीं कैरॉन इन्वेस्टमेंट्स ने इसी भाव पर ₹7.65 करोड़ में 3.37 लाख शेयर बेच दिए। कैरॉन इन्वेस्टमेंट्स के पास सितंबर 2025 तक कंपनी के 4.99 लाख शेयर (3.3% हिस्सेदारी) थी।

आज धानी सर्विसेज और इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज के अमलगमेशन की एक्स-डेट है तो केएसई के स्प्लिट की भी एक्स-डेट है।

आज सेल (SAIL) और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com