Stock in Focus: टाटा ग्रुप की कंपनी ने जीता ₹783 करोड़ का कानूनी मामला, शेयरों पर रहेगी नजर – tata chemicals wins rs 783 crore kenya court case management to review liability shares in focus after legal victory

Stock in Focus: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड को एक बड़े कानूनी विवाद में बड़ी राहत मिली है। टाटा केमिकल्स ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी Tata Chemicals Magadi Ltd (TCML) को केन्या के काजियाडो काउंटी गवर्नमेंट के साथ चल रहे कानूनी विवाद में जीत मिली है।

नैरोबी की अपीलीय अदालत ने 24 अक्टूबर 2025 को दिए आदेश में TCML के पक्ष में फैसला सुनाया। अदालत ने सरकार की ₹783 करोड़ (11.84 अरब केन्याई शिलिंग) के भूमि राजस्व बकाया की मांग को मनमाना और गैरकानूनी बताया।

अदालत ने साफ कहा कि जब तक भूमि दर तय करने के लिए कोई पारदर्शी और जवाबदेह ढांचा नहीं होता, तब तक Tata Chemicals Magadi Ltd पर इस बकाया का भुगतान करने की बाध्यता नहीं बनती।

टाटा केमिकल्स का अगला कदम

टाटा केमिकल्स ने बताया कि इस मुकदमे का जिक्र पहले ही 14 अगस्त 2023 की रिपोर्ट में किया गया था। 31 मार्च 2025 तक काउंटी गवर्नमेंट की संशोधित मांग ₹783 करोड़ थी।

यह रकम कंपनी की बुक्स में संभावित देनदारी (contingent liability) के रूप में दर्ज है। अदालत के इस फैसले के बाद मैनेजमेंट कानूनी सलाह लेकर यह तय करेगा कि इस देनदारी को अब बहीखातों (accounts) में कैसे दिखाया जाए।

पहली तिमाही के नतीजे

टाटा केमिकल्स ने जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही में सालाना आधार (YoY) पर 68% की बढ़त के साथ ₹252 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹150 करोड़ था।

कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1.8% घटकर ₹3,719 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹3,789 करोड़ था। ऑपरेटिंग स्तर पर EBITDA 13% बढ़कर ₹649 करोड़ रहा। वहीं, EBITDA मार्जिन Q1FY25 के 15.1% से बढ़कर 17.4% हो गया।

Tata Chemicals के शेयरों का हाल

Tata Chemicals का शेयर सोमवार को BSE पर 0.73% की गिरावट के साथ ₹893.75 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 6.59% चढ़ा है। हालांकि, बीते 1 साल में स्टॉक 18.11% गिरा है। इस साल यानी 2025 में अब तक 13.96% नीचे आया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com