Voda Idea Share Price: फिर ₹10 के पार वोडा आइडिया, सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी पर चहके शेयर, 9% का तगड़ा उछाल – vodafone idea agr case share price jumps over 9 percent as sc allows centre to reconsider issue iex share price vedanta share price

Voda Idea Share Price: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अस्तित्व के संकट से जूझ रही वोडा आइडिया को लेकर एक बड़ी मंजूरी दी तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। केंद्र सरकार ने कहा कि वह एजीआर मामले में वोडा आइडिया की याचिका पर फिर से विचार करना चाहती है और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी तो निवेशक चहक उठे। कोर्ट की इस मंजूरी पर टेलीकॉम कंपनी के शेयर 9% से अधिक उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन शेयर अब भी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 8.84% के उछाल के साथ ₹10.47 पर है। इंट्रा-डे में यह 9.88% उछलकर ₹10.57 पर पहुंच गया था।

Read More at hindi.moneycontrol.com