टॉप 10 कंपनियों में से 7 का m-cap ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ा, कौन रहा सबसे ज्यादा फायदे में – combined market valuation of seven of the top 10 most valued firms jumped by rs 1 55 lakh crore last week reliance industries and tcs biggest gainers

पिछले सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) कुल मिलाकर 1,55,710.74 करोड़ रुपये बढ़ गया। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स 259.69 अंक या 0.30 प्रतिशत चढ़ा।

टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को फायदा हुआ। वहीं HDFC Bank, ICICI Bank और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट आई।

7 कंपनियों में से किसे कितना फायदा

बीते सप्ताह Reliance Industries का मार्केट कैप 46,687.03 करोड़ रुपये बढ़कर 19,64,170.74 करोड़ रुपये हो गया। TCS का मार्केट कैप 36,126.6 करोड़ रुपये बढ़कर 11,08,021.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 34,938.51 करोड़ रुपये बढ़कर 6,33,712.38 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 13,892.07 करोड़ रुपये बढ़कर 8,34,817.05 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 11,947.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,846.36 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 9,779.11 करोड़ रुपये बढ़कर 11,57,014.19 करोड़ रुपये और LIC का मार्केट कैप 2,340.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,62,513.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बाकी 3 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट ICICI Bank का मार्केट कैप 43,744.59 करोड़ रुपये घटकर 9,82,746.76 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 20,523.68 करोड़ रुपये घटकर 5,91,486.10 करोड़ रुपये और HDFC Bank का मार्केट कैप 11,983.68 करोड़ रुपये घटकर 15,28,227.10 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, भारती एयरटेल, TCS, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और LIC का स्थान रहा। 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में किसी नई कंपनी की ​शेयर बाजार में लिस्टिंग नहीं हो रही है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com