Market Outlook: बाजार का कॉन्फिडेंस बढ़ा लेकिन एक तरफा रैली की संभावना कम, अगले कुछ समय दिख सकता है कंसोलिडेशन – market outlook market confidence has increased but the possibility of a one-sided rally is low consolidation may be seen in the next few times

Market Outlook: इस महीने 6% चढ़ने के बाद निफ्टी में कल ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 345 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 96 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। साथ ही मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी प्रेशर दिखा। कल के सत्र में सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बिकवाली दिखी। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में बिकवाली हावी रही।

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए CAPITALMIND के फाउंडर और CEO दीपक शेनॉय ने कहा कि इस साल दीवाली में इकोनॉमी की रिकवरी के संकेत मिले। हालांकि ट्रेड डील को लेकर अभी भी अनिश्चितता कायम है। पिछले 1 साल से बाजार ने कोई रिटर्न दिया नहीं है । केवल अर्निंग में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अभी तक के कुछ कंपनियों के नतीजे ठीक रहे हैं। FIIs की बिकवाली थोड़ी घटी है। यहीं कारण है कि बाजार का कॉन्फिडेंस कुछ हद तक बढ़ा है। हालांकि बाजार में एकतरफा रैली की संभावनाएं कम लग रही है। मेरा मानना है कि बाजार में 1-2 तिमाही नतीजों के बाद ही रैली देखने को मिलेगी उससे पहले बाजार कंसोलिडेशन करता नजर आएगा।

मेटल सेक्टर पर बात करते हुए दीपक शेनॉय ने कहा कि “प्रेशियस मेटल” (Precious Metal) में काफी तेजी देखने को मिली। यूएस और चीन में ट्रेड टेंशन और जियोप़ॉलिटिकल के चलते सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला, लेकिन पिछले 3-4 दिनों से प्रेशियस मेटल में काफी डाउनसाइड करेक्शन होते भी देखा है। बाकी मेटल जैसे एल्यूमीनियम में तेजी खबरों के कारण है। इसलैंड के प्लांट से सप्लाई अस्थायी तौर पर रुका है। आइसलैंड के प्लांट के चलते प्रोडक्शन पर 100kt का असर पड़ेगा। आइसलैंड की रिफाइनरियों में बिजली की कमी आई है। और ऐसे खबरे कुछ ही दिनों में स्थिर हो जाएगी।

दीपक शेनॉय ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि लॉन्ग टर्म के लिए हमें इनमें ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह मेटल स्टॉक साइकलिक्ल होते है। मेटल को हाई PE पर खरीदना चाहिए और लो PE पर बेचना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com