
दिवाली का त्योहार खत्म होने के साथ ही थिएटरों में नए उत्साह की लहर चालू होने वाली है. त्योहारों की भीड़ के बाद फैंस अब सेलिब्रेशन से सिनेमा की ओर रुख कर रहे हैं. कॉमेडी से लेकर कोर्टरूम ड्रामा तक, बॉलीवुड में कई नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो फैंस को एंटरटेनमेंट का पूरा मजा देंगी.

आने वाले हफ्तों में फैंस को बड़े सितारों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं नवंबर 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट.

‘द ताज स्टोरी’ एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे तुषार अमरीश गोयल ने डायरेक्टर किया और लिखा है. जिसमें परेश रावल, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

‘दे दे प्यार दे’ की सफलता के बाद अब मेकर्स ‘दे दे प्यार दे 2’ लेकर आ रहे हैं. इसमें अजय देवगन, रकुल प्रीत और आर. माधवन दिखेंगे. ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी.

‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर और राशि खन्ना हैं. फिल्म में एक्शन और दिल को छू लेने वाले पल देखने को मिलेंगे. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

‘मस्ती 4’ लोकप्रिय ‘मस्ती’ फ्रैंचाइजी का चौथा पार्ट है, जिसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी हैं. मिलाप जावरी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

‘तेरे इश्क में’ को ‘रांझणा’ के डायरेक्टर आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है. इसमें धनुष शंकर और कृति सेनन मुक्ती के रोल में हैं. फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी.
Published at : 24 Oct 2025 09:02 PM (IST)
Read More at www.abplive.com