क्यों सलमान खान से हुए विवाद के बाद भी चुप रहीं ऐश्वर्या राय? प्रह्लाद कक्कड़ ने सालों बाद खोला राज


बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक लव स्टोरी ऐसी भी है, जिसका अंत तो सालों पहले हो चुका था. लेकिन उसके चर्चे आज भी बी-टाउन की गलियारों में होते रहते हैं. बात कर रहे हैं सलमान खान और ऐश्वर्या राय की. दोनों का रिश्ता बेहद बुरी तरह से खत्म हुआ था. इनके ब्रेकअप ने इंडस्ट्री में हर किसी को चौंका दिया था. हैरानी की बात तो ये है कि काफी बवाल होने के बाद भी ऐश्वर्या ने सलमान के खिलाफ कभी एक शब्द भी नहीं बोला. एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया. इसका खुलासा अब फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने किया है.

क्यों सलमान संग लड़ाई पर चुप रहीं ऐश्वर्या?

दरअसल जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता बिगड़ने लगा था. तब ऐड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ एक्ट्रेस के साथ हर वक्त मौजूद थे. ऐसे में अब एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दोनों के रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘ऐश्वर्या राय एक प्राइवेट इंसान हैं. अगर वो किसी के साथ कंफर्टेबल हैं, तभी अपने दिल की बातें उससे शेयर करती हैं.’


ऐश्वर्या की चुप्पी उनकी ताकत है

प्रह्लाद कक्कड़ ने आगे कहा, ‘ ऐश्वर्या को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातें करना पसंद था. लेकिन जब सलमान के साथ उनकी लड़ाई हुई, तब उन्होंने एक शब्द भी पब्लिक में नहीं कहा. क्योंकि यही उनकी गरिमा है. उन्हें बचपन में ही पता चल गया था कि उनकी चुप्पी ही उनकी गरिमा और ताकत है. और यही बात कई लोगों को परेशान करती थी. इसलिए, वो लगातार उन्हें नीचा दिखाने और उनकी आलोचना करते रहे ताकि वो इस हद तक गिर जाएं और कहें कि बस! मैं तुम्हें वो दूंगी जो तुम चाहते हो.’ उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया.’

कैसे हुई थी सलमान-ऐश के रिश्ते की शुरुआत?

ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने पहली बार फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में एकसाथ काम किया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और प्यार परवान चढ़ा. फिर कुछ वक्त तक दोनों रिश्ते में भी रहे, हालांकि ये ज्यादा नहीं चला. कहा जाता है कि सलमान एक्ट्रेस को लेकर पजेसिव थे. जो ऐश को पसंद नहीं था. इसलिए दोनों का ब्रेकअप हो गया.

ये भी पढ़ें – 

मौनी रॉय vs दिशा पटानी, जानिए बॉलीवुड की इन बेस्टी में कौन हैं ज्यादा अमीर

 

 

Read More at www.abplive.com