NSE IPO News : अगले 8-9 महीने में आ सकता है NSE का IPO, साल 2026 भी प्राइमरी मार्केट के लिए रहेगा बेहतर : आशीष चौहान – nse ipo may come in the next 8-9 months 2026 will also be good for the primary market ashish chauhan

NSE IPO  : अगले 8-9 महीने में NSE का IPO आ सकता है। CNBC आवाज़ से खास बातचीत में NSE के MD & CEO आशीष चौहान ने कहा है की SEBI से NOC मिलने के 6 महीने बाद NSE का IPO आएगा। आशीष चौहान से खास बातचीत में यतिन मोता ने कहा कि पिछले 2 साल से सालाना 250 से ज्यादा IPO आए हैं। मेनबोर्ड पर हर साल 60-70 IPOs आ रहे हैं। REIT, InvITs, बॉन्ड और इक्विटी से 18 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए हैं। सिर्फ इक्विटी के जरिए ही बाजार से 1.6 से 1.7 लाख करोड़ तक जुटाए गए हैं।

 2026 भी प्राइमरी मार्केट के लिए रहेगा बेहतर 

आशीष चौहान ने इस बातचीत में आगे कहा कि साल 2026 भी प्राइमरी मार्केट के लिए बेहतर रहेगा। SEBI के पास IPO के NOC की अर्जी दी गई है। NOC मिलने के बाद DRHP दाखिल करेंगे। NOC मिलने के 7-8 महीने बाद NSE का IPO आएगा।

बाजार के लिए संवत 2082 पिछले संवत से रहेगा बेहतर

इसके पहले ET NOW से एक खास बातचीत में आशीष चौहान ने कहा था कि संवत 2082 बाज़ारों के लिए पिछले संवत से बेहतर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं और नए संवत में भारतीय बाज़ार में नए हाई देखने को मिल सकते हैं। आशीष चौहान ने भरोसा जताया कि भारत अगले 25-30 सालों में भारत दुनिया से बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती अर्थव्यवस्था में भारत को अधिक कंपनियों की लिस्टिंग की जरूरत होगी। आशीष चौहान ने भारत के निवेशकों को अर्थव्यवस्था के विकास का श्रेय देते हुए कहा कि हमारे पास 12 करोड़ निवेशक हैं जिनमें 3 करोड़ से ज़्यादा महिलाएं हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com