हिट या फुस्स? हॉरर, ह्यूमर और दिल छू लेने वाली कहानी संग दिवाली पर होगा ‘थामा’ का धमाका, पब्लिक रिव्यू पढ़ें

Thamma Review: दिवाली 2025 का सिनेमाई उत्सव शुरू हो चुका है और दर्शकों की निगाहें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म ‘थामा’ पर टिकी हैं. मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की यह नई फिल्म 21 ओक्टोबे, 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. और अब इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है. ऐसे में टिकट बुक करने से पहले आइए जानते हैं कैसे है फिल्म.

थामा का पहला रिव्यू

21 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म की हाल ही में स्क्रीनिंग हुई, जिसमें शामिल हुए दर्शकों ने सोशल मीडिया पर जमकर रिव्यू किया है. एक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “अभी-अभी #थामा देखी. (4.5/5) स्टार्स. एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म! हास्य, हॉरर, इमोशन और देसी लोककथाओं का ऐसा मिश्रण जो आपको आखिरी फ्रेम तक बांधे रखता है.”

दूसरे यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, #थामा वाओ. 5 स्टार. यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको भरपूर मनोरंजन और संतुष्टि देती है. निर्देशन बेहद शानदार है, दर्शकों को बांधे रखने और फिल्म को सबके लिए आकर्षक बनाने की बेहतरीन समझ दिखाई गई है. हर एक किरदार का अभिनय बेहतरीन था. पूरी स्टार कास्ट वाकई कमाल की है, @ayushmannk और@iamRashmika ने बेबाक और दमदार भूमिकाएं निभाई हैं. यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें हर कलाकार अपना सर्वश्रेष्ठ देता है. यह फिल्म वाकई एक बेहतरीन, ऊर्जा से भरपूर दिवाली का तोहफा है. आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ थामा जरूर देखनी चाहिए!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या सफर था! हंसी, रोमांच और भावनाओं का रोलरकोस्टर!”

यह भी पढ़ें: Krrish 4 में ऋतिक रोशन के साथ दोबारा काम करेंगे रजत बेदी? एक्टर बोले- इससे बेहतर कुछ नहीं

Read More at www.prabhatkhabar.com