Happy Choti Diwali 2025 Wishes: कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर छोटी दिवाली मनाई जाती है. इसे रूप चौदस और नरक चतुर्दशी जैसे नामों से भी माना जाता है. छोटी दिवाली पांच दिवसीय दीपोत्सव का दूसरा दिन होता है, जोकि धार्मिक दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है.
दीपोत्सव का हर दिन अधंकार को दूर हटाकर प्रेम औप प्रकाश फैलाने का संदेश देता है. छोटी दिवाली के इस पावन अवसर पर आप भी अपने दिलों के अंधकार, बुराई, लोभ और अंहकार जैसी बुराईयों को दूर हटाकर प्रेम का दीप जला सकते हैं.
आज छोटी दिवाली इस पावन अवसर पर लोग घर की साप-सफाई कर दीप जलाते हैं, पूजा-पाठ करते हैं. आज के दिन आप अपने परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रियजनों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं. बधाई देने के लिए यहां देखिए छोटी दिवाली से जुड़े खूबसूरत संदेश, स्टेटस, शायरी और कोट्स. Choti Diwali Best Wishes Messages Images Status-
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
छोटी दिवाली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
ऐसी आपकी छोटी दिवाली हो..

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली.
छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी मां की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दीवाली.
हैप्पी छोटी दीवाली

आपकी खुशियों में लगे चार चांद
मां लक्ष्मी का मिले साथ
आपके जीवन में ना हो कभी किसी चीज की कमी
खुशियों का जीवनभर बना रहे साथ.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

पूजा से भरी है थाली
छाई है चारों ओर खुशहाली
आओ मिलकर मनाएं ये त्योहार
आज है छोटी दिवाली का त्योहार.




नरक चतुर्दशी का आया त्योहार
जीवन में लाया खुशियां अपार
खुशियों से रोशन हो हर घऱ
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं मेरे यार

भगवान कृष्ण हैं पालनहार
नरकासुर का किया उद्धार
नरक चतुर्दशी का आया प्यार त्योहार
बचाता है नरक से हर बार
हैप्पी नरक चतुर्दशी 2025

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com