why Tej Pratap Yadav returns to mahua: बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने जन शक्ति जनता दल (जेजेडी) के उम्मीदवार के रूप में महुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. तेज प्रताप यादव ने 2015 में अपना पहला चुनाव भी महुआ सीट से ही जीता था. 2020 में वह राजद की टिकट पर हसनपुर से चुनाव लड़े और जीते थे. इस साल राजद से निष्कासित किए जाने और अपनी अलग पार्टी बनाने के कारण तेजप्रताप ने महुआ वापस जाने का फैसला किया है. तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि महुआ वही सीट है, जहां 2015 में उन्होंने अपनी पहली जीत हासिल की थी, इस बार भी वहां के लोग उन्हें निराश नहीं करेंगे.
Lalu Prasad’s elder son Tej Pratap Yadav to contest Bihar polls from Mahua as his Janshakti Janta Dal announces candidates for 21 seats. pic.twitter.com/TBOGBWxPJX
—विज्ञापन—— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2025
पूरे बिहार में पार्टी की पैठ बनाना लक्ष्य
हसनपुर छोड़कर महुआ में चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले तेजप्रताप यादव कहते हैं कि वह अपनी नवगठित जनशक्ति जनता दल (JJD) पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, जिसका लक्ष्य 6 और 11 नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले पूरे बिहार में अपनी पैठ बनाना है. विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान करते हुए तेजप्रताप ने यह बात कही. तेज प्रताप 16 अक्टूबर को महुआ से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
VIDEO | Patna: Tej Pratap Yadav, National President of the Janshakti Janata Dal, will contest the Bihar Assembly elections from Mahua constituency in Vaishali district. Party State President Madan Yadav made the announcement during a press conference, also revealing the names of… pic.twitter.com/1qJeHPVN66
—विज्ञापन—— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2025
बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, जनता करेगी फैसला
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) पूरे बिहार में उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है. अगला मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर तेजप्रताप बोले कि यह फैसला जनता करेगी. अपने चुनाव प्रचार अभियान के बारे में बात करते हुए, तेज प्रताप ने कहा कि आधिकारिक तौर पर नामांकन दाखिल करने से पहले वह वृंदावन के अपने आध्यात्मिक गुरु से सलाह लेंगे. महुआ पर अपने फोकस पर ज़ोर देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि महुआ को पहले ही एक मेडिकल कॉलेज मिल चुका है. अब टार्गेट महुआ को एक पूर्ण ज़िला बनाने का है.
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: NDA की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस क्यों टली? JDU ने तो सिंबल बांटने भी किए शुरू
राजद से निकाले जाने पर बनाई थी पार्टी
मई 2025 में तेज प्रताप यादव को पिता लालू प्रसाद यादव ने राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. अनुष्का नाम की महिला मित्र के साथ फेसबुक पर तस्वीर वायरल होने के बाद तेजप्रताप पर “गैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार” के आरोप लगे थे. इसके जवाब में तेजप्रताप ने इस साल अगस्त में जेजेडी के गठन की घोषणा की और पार्टी को आधिकारिक तौर पर सितंबर 2025 में पंजीकृत किया गया. जेजेडी का चुनाव चिन्ह एक ब्लैकबोर्ड है, जो पार्टी के शिक्षा और सामाजिक सुधार पर जोर को दर्शाता है. तेज प्रताप ने बिहार में अपने राजनीतिक प्रभाव को मजबूत करने के लिए वंचित विकासशील इंसान पार्टी (वीवीआईपी) और भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम) सहित पांच क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन भी किया है.
यह भी पढ़ें: महागठबंधन को करारा झटका, कांग्रेस-RJD के पूर्व विधायक BJP में शामिल, अध्यक्ष बोले-दर्जनों लाइन में
Read More at hindi.news24online.com