
सीएम धामी ने अपनी धर्मपत्नी गीता धामी के साथ करवा चौथ पारंपरिक और श्रद्धा के साथ मनाया है. सीएम और उनकी पत्नी ने पूरे रीति-रिवाज के तहत पूजा अर्चना की है.

सीएम धामी ने इस पावन अवसर पर देश के साथ-साथ प्रदेश के सभी नागरिकों को करवा चौथ की बधाई भी दी है. सीएम ने सभी के लिए सुख-शांति और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है. इस बीच सीएम धामी पत्नी का व्रत खुलवाते नजर आए हैं.

सीएम ने अपने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-करवा चौथ का यह पावन पर्व केवल संस्कृति और परंपरा का प्रतीक ही नहीं, बल्कि प्रेम, समर्पण और विश्वास की गहराई का उत्सव भी है.

उन्होंने आगे कहा कि- आज प्रदेश की असंख्य मातृशक्ति ने अपने पति के दीर्घायु और सुख-समृद्ध जीवन के लिए निर्जला व्रत रखा है.

सीएम ने आगे लिखा, इस अवसर पर धर्मपत्नी के साथ इस पर्व का संकल्प निभाते हुए, उनके त्याग और स्नेह को हृदय से नमन करता हूं. यह पर्व हमें याद दिलाता है कि रिश्तों की मजबूती का आधार प्रेम के साथ-साथ आस्था, त्याग और अटूट विश्वास भी है.

पोस्ट के आखिर में उन्होंने लिखा, ईश्वर से प्रार्थना है कि करवा चौथ का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य का प्रकाश लाए और हर घर-आंगन खुशियों से परिपूर्ण हो.

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी परिवार के साथ भगवान की पूजा करते हुए दिखे हैं.
Published at : 10 Oct 2025 11:36 PM (IST)
Read More at www.abplive.com