‘ट्रंप का टैरिफ घटिया सॉल्यूशन’, फिल्मों पर 100% टैक्स लगाने के US प्रेसिडेंट के फैसले पर भड़के मशहूर एक्टर

Reaction on Tariff on Movies: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशों में बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, लेकिन उनके इस ऐलान से फिल्म इंडस्ट्री टेंशन में है और उनके फैसले को फिल्म उद्योग को कमजोर करने वाला बता रही हैं. हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले पर चिंता व्यक्त की है और उनके प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका और यहां के लोगों के भले के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को फैसले लेने का हक है, लेकिन उन्होंने समस्या का गलत समाधान है. एक के भले के लिए दूसरे का नुकसान करना घटिया नीति है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, अब अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज जलाने पर होगी एक साल की जेल

फिल्म इंडस्ट्री से कामगार कर रहे पलायन

एक्टर जॉर्ज क्लूनी लंदन में एनुअल एल्बीज अवार्ड फंक्शन में मीडिया से इंट्रैक्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार, कैलिफोर्निया की फिल्म इंडस्ट्री से कामगारों का पलायन जारी है, लेकिन यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि कैलिफोर्निया की फिल्म इंडस्ट्री को न्यूयॉर्क की तरह प्रोत्साहन नहीं मिलता, लेकिन अपने देश में हो रही अव्यवस्था के लिए बड़े स्तर पर किसी को दंडित करने की बजाय घरेलू स्तर पर समाधान करना ज्यादा बेहतर है. अगर राष्ट्रपति ट्रंप ऐसा फैसला लेते हैं, जिससे कैलिफोर्निया को लुइसियाना, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क जैसा फायदा हो तो इससे काफी असर पड़ेगा.

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: ट्रंप के आगे हमास ने घुटने टेके, गाजा में शांति योजना पर जताई सहमति, 5 पॉइंट में पढ़ें अपडेट्स

पहली बार लगेगा मनोरंजन सेवाओं पर टैक्स

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखी पोस्ट में बताया कि उनकी सरकार विदेशों में बनने वाली फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की प्लानिंग कर रही है. क्योंकि विदेश में बनी फिल्में अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को कमजोर कर रही हैं. पहली बार अमेरिका में मनोरंजन सेवाओं पर टैक्स लगेगा, क्योंकि बाहरी लोगों ने अमेरिका के फिल्म उद्योग को ऐसे चुरा लिया है, जैसे किसी बच्चे से कैंडी चुराई जाती है. वहीं आलोचकों को डर है कि टैरिफ से विदेशी फिल्म प्रोजेक्ट में कार्यरत हजारों अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान होगा, जिससे फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Read More at hindi.news24online.com