
डिश TV की छतरी का मुख्य काम है सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल को पकड़ना. टीवी चैनल्स का प्रसारण पहले जमीन से हजारों किलोमीटर ऊपर मौजूद जियोस्टेशनरी सैटेलाइट्स तक भेजा जाता है. ये सैटेलाइट्स उसी गति से पृथ्वी के साथ घूमते रहते हैं जिससे वे हमेशा एक ही जगह पर दिखाई देते हैं. डिश एंटीना इस सैटेलाइट से आने वाली रेडियो तरंगों (microwave frequency) को कैप्चर करता है.

क्या आपने गौर किया है कि डिश एंटीना गोल और गहराई वाला होता है? इसे पैरबोलिक शेप कहते हैं. इस शेप की खासियत यह है कि यह दूर-दराज से आने वाले कमजोर सिग्नल्स को एक ही बिंदु पर केंद्रित कर देता है. इस बिंदु को फोकल प्वाइंट कहते हैं, और यहीं पर डिश में लगा हुआ LNB (Low Noise Block Converter) सिग्नल को रिसीव करता है.

LNB डिश का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसका काम है सैटेलाइट से आने वाली हाई-फ्रीक्वेंसी तरंगों को पकड़ना. इन सिग्नल्स को कम शोर (noise) और कम फ्रीक्वेंसी वाले सिग्नल्स में बदलना. बदले हुए सिग्नल्स को कोएक्सियल केबल के जरिए आपके सेट-टॉप बॉक्स तक भेजना.

जब सिग्नल्स सेट-टॉप बॉक्स तक पहुंचते हैं तब भी वे डिजिटल कोड के रूप में होते हैं. सेट-टॉप बॉक्स इन्हें डिकोड करता है और आपके टीवी को समझ आने वाले ऑडियो-वीडियो सिग्नल में बदल देता है. यानी डिश की छतरी + LNB + सेट-टॉप बॉक्स यही है टीवी पर आने वाली हर तस्वीर और आवाज का असली कारण.

आपने कई बार देखा होगा कि बारिश या तूफान के समय टीवी सिग्नल गायब हो जाते हैं. इसकी वजह है कि पानी की बूंदें और बादल माइक्रोवेव सिग्नल्स को अवशोषित (absorb) कर लेते हैं. इससे सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल्स कमजोर पड़ जाते हैं और डिश उन्हें ठीक से पकड़ नहीं पाती.

आज Dish TV में HD और 4K ब्रॉडकास्टिंग भी इसी टेक्नोलॉजी के जरिए संभव है. आने वाले समय में और एडवांस सैटेलाइट्स और IPTV (Internet Protocol TV) तकनीक मिलकर इसे और तेज, स्थिर और बेहतर बनाएंगे. Dish TV की छतरी सिर्फ एक गोल प्लेट नहीं है, बल्कि यह अत्याधुनिक सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम का हिस्सा है. इसके पैरबोलिक डिज़ाइन, LNB और सेट-टॉप बॉक्स मिलकर सैकड़ों चैनल्स को हमारे टीवी तक लाते हैं.
Published at : 04 Oct 2025 10:33 AM (IST)
Tags :
Dish TV TECH NEWS HINDI
Read More at www.abplive.com