ट्रंप के आगे हमास ने घुटने टेके, गाजा में शांति योजना पर जताई सहमति, 5 पॉइंट में पढ़ें अपडेट्स

Israel Hamas War Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के आगे आखिरकार हमास ने घुटने टेक ही दिए. जी हां, हमास ने गाजा के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना स्वीकार कर ली है. इजरायल के सभी जीवित और मृत बंधकों को रिहा करने पर सहमति जता दी है. राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना को समर्थन देने की पेशकश की है. आगे की चर्चा के लिए मध्यस्थता वार्ता में शामिल होने का भी संकेत दिया है. ऐसे में अब गाजा को नरक से मुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है.

यह भी पढ़ें: इजरायली सेना ने ‘ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला’ की 40 नावें कब्जे में ली, थनबर्ग समेत पूर्व पाक सांसद थे सवार

—विज्ञापन—

राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया 21 सूत्रीय शांति प्रस्ताव

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल और हमास की जंग खत्म करने के लिए एक योजना बनाई थी. उन्होंने गाजा में 21 सूत्रीय शांति योजना का प्रस्ताव दिया और साथ ही हमास को अल्टीमेटम दिया कि वह शांति योजना को लेकर जल्द से जल्द प्रतिक्रिया व्यक्त करे, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कहा दिया था कि अगर हमास ने गाजा शांति योजना रिजेक्ट कर दी तो अमेरिका की सेना हमास का नामोनिशां तक मिटा देगी.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप रोकेंगे गाजा में जंग, युद्धविराम के लिए शांति योजना की घोषणा, देखें क्या है US प्रेसिडेंट का प्लान?

—विज्ञापन—

ट्रंप ने हमास को मध्य पूर्व के लिए खतरा बताया

राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी जारी देते हुए अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट में लिखा था कि हमास अब फंस गया है और उसे शांति समझौते पर सहमत होने का आखिरी मौका दिया गया है. हमास कई सालों से मध्य पूर्व के देशों के लिए क्रूर और हिंसक खतरा बना हुआ है. 7 अक्टूबर 2022 को इजरायल पर हमला करके नरसंहार करने के साथ इजरायल में शिशुओं, महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों, युवक-युवतियों की हत्या कर दी. कई लोगों के जीवन को असहनीय रूप से दयनीय बना दिया. गाजा को नरक से भी बदतर बना दिया है, लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘खाली करो गाजा, वरना मारे जाओगे’, इजरायली सेना का लोगों को अल्टीमेटम, जानें क्या है प्लानिंग?

जंग में मारे जा चुके हैं हमास के 25000 आतंकी

राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी कि 7 अक्टूबर हुए हमले का बदला लेने के लिए छिड़ी जंग में 25000 से ज्यादा हमास ‘सैनिक’ पहले ही मारे जा चुके हैं. बाकी ज्यादातर इजरायल की सेना के घेरे में बसे हैं. एक आदेश और इजरायल की सेना हमास के एक-एक सदस्य को ढेर कर देगी. अमेरिका और इजरायल दोनों जानते हैं कि आप कहां हैं और कौन हैं? एक-एक को ढूंढकर मार दिया जाएगा. इसलिए हमास को सरेंडर करने की सलाह देता हूं. निर्दोष फिलिस्तीनियों से आग्रह करता हूं कि वे तुरंत गाजा छोड़कर सुरक्षित इलाकों में चले जाएं. जो लोग मदद के लिए इंतजार कर रहे हैं, वे सभी अच्छी तरह से देखभाल करेंगे.

Read More at hindi.news24online.com