वेस्टइंडीज के खिलाफ गिल-केएल, तो अब साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के कप्तान-उपकप्तान

South Africa: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसके बाद दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान और कप्तान कौन होगा इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

South Africa के साथ कब खेलनी है भारत को टेस्ट सीरीज?

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। उसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान से इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।

वहीं दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. और यह टेस्ट मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर लंबे अरसे के बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में काफी दिलचस्प मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच देखने मिलेगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल होंगे कप्तान!

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 14 नवंबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान की बात की जाए तो शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम की कमान संभाल रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की उप कप्तानी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हाथों में है। क्योंकि ऋषभ पंत जो कि भारत की टेस्ट टीम के उप कप्तान है वह इस सीरीज के लिए चोट की वजह से उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से रविंद्र जडेजा को सीरीज में उप कप्तान बनाया गया है।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का उप कप्तान बदल सकता है। रविंद्र जडेजा को उप कप्तानी से हटाकर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दोबारा से उप कप्तान बनाया जा सकता है।

भारतीय टीम के स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पूरी तरह से फिट होते ही रविंद्र जडेजा को उप कप्तानी से हटाया जाएगा,और ऋषभ पंत को एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उप कप्तानी सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, मार्श (कप्तान), हेड, शॉर्ट, डेविड, कैरी…

साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उप कप्तान

14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में चोटिल बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। ऋषभ पंत की वापसी का मतलब है उन्हें टीम इंडिया की उप कप्तानी का प्रभार वापस मिलना। क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत ही भारत की टेस्ट टीम के उप कप्तान थे। अब जब वह इस सीरीज में वापस लौटेंगे तो वही टीम की उप कप्तानी करते नजर आएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत को भारत की टेस्ट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे उसके बाद से वह बाहर चल रहे हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज तक पंत पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ पूरा सीजन खेलने को हुए राजी, अब हाथ भी मिलाएंगे, गले भी मिलेंगे

नोट: दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Read More at hindi.cricketaddictor.com