डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, अब अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज जलाने पर होगी एक साल की जेल

Donald Trump Big Announcement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा ऐलान किया है. अब अगर किसी ने अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज जलाया तो एक साल की जेल की सजा होगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने ICE, सीमा पर गश्त करने वाली कमांडो रेजीमेंट और अमेरिकी सेना को राष्ट्रपति ध्वज का अपमान करने वाले को तुरंत गिरफ्तार करने और उसे एक साल की जेल की सजा दिए जाने का निर्देश दिया. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट की पॉलिसी के तहत आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के आगे हमास ने घुटने टेके, गाजा में शांति योजना पर जताई सहमति, 5 पॉइंट में पढ़ें अपडेट्स

—विज्ञापन—

25 अगस्त को साइन किया था एग्जीक्यूटिव ऑर्डर

राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि 25 अगस्त को एक कार्यकारी आदेश साइन किया है, जिसमें प्रावधान है कि अगर किसी ने भी अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज जलाया या किसी भी तरीके से अपमान किया तो आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कानूनी कार्रवाई करके आरोपी को एक साल की जेल की सजा सुनाई जाएगी. ICE, बॉर्डर पेट्रोलिंग फोर्स और सभी अमेरिकी सैन्य कर्मी इस आदेश का सख्ती से पालन करें और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ें: ‘सोयाबीन’ विवाद पर ट्रंप-शी जिनपिंग की होगी मुलाकात, बदल सकते हैं ट्रे़ड समीकरण, भारत पर क्या असर?

—विज्ञापन—

2 केसों का हवाला देकर फैसले को जस्टिफाई किया

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हालांकि कार्यकारी आदेश में सजा का प्रावधान नहीं किया गया है, लेकिन चेतावनी देने के बाद भी एक पूर्व सैनिक ने व्हाइट हाउस के बाहर अमेरिका झंडा जलाया. यह घटना उसी दिन की है, जिस दिन उन्होंने कार्यकारी आदेश पर साइन किए थे, लेकिन अब न्याय विभाग को निर्देश दिया गया है कि राष्ट्रीय झंडे का अपमान करने वाले खिलाफ मौजूदा कानूनों के तहत कार्रवाई की जाए और तय की गई सजा दी जाए. टेक्सास बनाम जॉनसन (1989) और यूनाइटेड स्टेट्स बनाम आइचमैन (1990) केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि देश का राष्ट्रीय झंडा जलाना अपराध है.

यह भी पढ़ें: टैरिफ के बाद पहली बार PM मोदी से मिल सकते हैं ट्रंप, असियान शिखर सम्मेलन में मिलेंगे दिग्गज

2 मामलों पर संज्ञान लेकर ट्रंप ने जारी किया आदेश

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया, राष्ट्रपति ट्रंप खुद भी काफी समय से राष्ट्रीय झंडे का अपमान करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई की वकालत करते रहे हैं. उनका मानना है कि राष्ट्रीय झंडा अमेरिका की महानता का प्रतीक है. वे इसे राष्ट्रीय झंडे को हिंसा और दंगे भड़काने के साधन के रूप में इस्तेमाल नहीं होने देंगे. कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य फासीवाद विरोधी समूहों ने 20 जनवरी 2021 को कोलोराडो के डेनवर में कोलोराडो स्टेट कैपिटल की सीढ़ियों पर अमेरिकी झंडा जलाया था. 22 अगस्त 2024 को शिकागो के इलिनोइस में DNC विरोध प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी झंडा जलाया गया था. इन मामलों पर स्वत: संज्ञान लेकर ही राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश जारी किया और उसे तुरंत प्रभाव से लागू भी किया.

Read More at hindi.news24online.com