ये हैं दुनिया के सबसे बड़े क़र्ज़दार’, मुल्क के लिए ये ख़िताब अच्छा नहीं…बढ़ते कर्ज को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार पर अर्थव्यवस्था का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा, कमीशन और चंदा लेने का भ्रष्टाचार न किया होता तो आज लेनेवाला हाथ, देनेवाला हाथ होता।

पढ़ें :- ‘मुलायम सिंह के निधन के बाद मुझे राजनीति छोड़ देनी चाहिए थी…’ आजम खान को हो रहा पछतावा

दरअसल, अखिलेश यादव ने एक न्यूज के फोटो को शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि, ”भारत वर्ल्ड बैंक का सबसे बड़ा कर्जदार, 24.4 मिलियन डॉलर का बोझ…” इसको शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि, ‘ये हैं दुनिया के सबसे बड़े क़र्ज़दार’, मुल्क के लिए ये ख़िताब अच्छा नहीं, तुम्हारी हाथ की तंगी ख़बर बन जाए, हुक्मरान इतना भी उधार अच्छा नहीं…

उन्होंने आगे लिखा, भाजपा सरकार ने अपने किसानों, कारीगरों, कारोबारियों, कारख़ानों, दुकानदारों, हुनरमंदों का ख़्याल रखा होता और बड़ी कंपनियों से कमीशन और चंदा लेने का भ्रष्टाचार न किया होता तो आज लेनेवाला हाथ, देनेवाला हाथ होता। भाजपा जाए तो अर्थव्यवस्था सुधर जाए!

Read More at hindi.pardaphash.com