जयपुर: जयपुर में परंपराओं और धार्मिकता के रंगों से सजे दशहरा मेले में इस बार ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को चौंका दिया। शहर के प्रताप नगर विकास समिति (Pratap Nagar Vikas Samiti) की ओर से आयोजित दशहरा महोत्सव (Dussehra Festival) में मंच पर बार बालाओं ने लोकप्रिय फिल्मी गीत ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (Munni Badnaam Hui) पर जमकर ठुमके लगाए।
पढ़ें :- Bull Attack : गाय को रोटी खिलाने निकली महिला पर सांड ने किया जानलेवा हमला, Video देख कांप जाएगी आपकी रूह
दर्शकों की तालियों और सीटियों के बीच बार बालाओं का डांस लोगों के लिए भले ही आकर्षण का केंद्र रहा, लेकिन गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम की मौजूदगी में हुए आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंच पर जहां एक ओर रावण दहन की तैयारी चल रही थी, तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग ने मेले को मनोरंजन का नया मोड़ दे दिया। लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जयपुर के प्रताप नगर में दशहरे के जिस कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा मौजूद थे। उसमें “मुन्नी बदनाम हुई” जैसे गानों पर अश्लील डांस भी हुआ। pic.twitter.com/BCZnPNbjTm
— ReporteR Sahab (@ReporterSahab) October 3, 2025
कोई इसे ‘संस्कृति और आधुनिकता का संगम’ बता रहा है, तो कोई धार्मिक आयोजन में फिल्मी डांस को लेकर सवाल उठा रहा है। जहां युवा वर्ग ने इसे मनोरंजन के रूप में खूब एंजॉय किया, वहीं कुछ लोगों ने दशहरे जैसे धार्मिक पर्व पर ऐसे कार्यक्रम की उपयुक्तता पर सवाल खड़े कर दिए।
Read More at hindi.pardaphash.com