‘हम लूट कर लाते हैं और बांट देते हैं’, News 24 मंच पर बोले पप्पू यादव

बिहार की राजधानी पटना में न्यूज 24 का चुनावी कार्यक्रम मंथन 2025 शुरू हो चुका है। पहले सत्र में दूसरे नंबर पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने मंच शेयर किया। एग्जिक्यूटिव एडिटर राजीव रंजन के साथ बातचीत में पप्पू यादव ने बिहार चुनाव पर खुलकर बात की। पप्पू यादव ने कहा कि हम लूट कर लाते हैं और बांट देते हैं।

दरअसल, राजीव रंजन और पप्पू यादव के बीच प्रशांत किशोर के आय को लेकर बात हो रही थी तो सांसद पप्पू यादव प्रशांत किशोर के करोड़ों रुपये पर बात करने लगे, इस पर जब पप्पू यादव ने उनकी इनकम के बारे में पूछा गया तो चिड़ते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हम लूटकर लाते हैं और बांट देते हैं।

—विज्ञापन—

मुलायम सिंह ने कब अलग हुए?

मंथन कार्यक्रम में पप्पू यादव ने कहा कि मुलायम यादव के साथ मैं हमेशा रहा। लेकिन जब मुलायम लालू यादव के साथ गए, तब मैं उनसे अलग हुआ। पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर जुमा जुमा आए हैं।

खुद को बताया खानदारी अमीर

आय व्यय के मुद्दे पर पप्पू यादव ने कहा कि मेरी बहन यूपी में सबसे अमीरों से एक है। परिवार का बैकग्राउंड पहले से ही मजबूत है। इसके अलावा पप्पू यादव के आय के कई सोर्स बता दिए।

Read More at hindi.news24online.com