भारत-चीन के बीच फिर शुरू होगी हवाई सेवा, 26 अक्टूबर को कोलकाता से ग्वांगझू के बीच पहली उड़ान

भारत और चीन के बीच हवाई सेवा शुरू होने पर सहमति बन गई है। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी शेयर की है। इंडिगो ने उड़ान का प्लान बना लिया है। पहली उड़ान 26 अक्टूबर से कोलकाता से ग्वांगझू के लिए होगी। इंडिगो ने बताया कि नियामक मंजूरी मिलने के बाद, जल्द ही दिल्ली और ग्वांगझू के बीच सीधी उड़ानें भी शुरू करेगी। इंडिगो इन उड़ानों के संचालन के लिए अपने एयरबस A320 neo विमान का इस्तेमाल करेगी, जिससे सीमा पार व्यापार और रणनीतिक व्यावसायिक साझेदारियों के रास्ते फिर से खुलेंगे और दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

भारतीय विदेश मंत्रालय एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अब इस बात पर सहमति बन गई है कि भारत और चीन में निर्दिष्ट बिंदुओं को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाएं अक्टूबर 2025 के अंत तक फिर से शुरू हो सकती हैं, जो कि शीतकालीन मौसम के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के नामित वाहकों के वाणिज्यिक निर्णय और सभी परिचालन मानदंडों की पूर्ति के अधीन है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: ‘सोयाबीन’ विवाद पर ट्रंप-शी जिनपिंग की होगी मुलाकात, बदल सकते हैं ट्रे़ड समीकरण, भारत पर क्या असर?

अगस्त में भारत आए थे चीन के विदेश मंत्री

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गत अगस्त में भारत का दौरा किया था और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता के दौरान, दोनों पक्ष जल्द से जल्द चीनी मुख्य भूमि और भारत के बीच सीधी उड़ान संपर्क फिर से शुरू करने और एक अद्यतन हवाई सेवा समझौते को अंतिम रूप देने पर सहमत हुए थे। उन्होंने दोनों दिशाओं से आने वाले पर्यटकों, कारोबारियों, मीडिया और अन्य आगंतुकों को वीज़ा की सुविधा प्रदान करने पर भी सहमति व्यक्त की।

कब से बंद हैं उड़ानें?

साल 2017 में डोकलाम में विवाद होने और कोविड-19 महामारी के बाद से भारत और चीन के बीच उड़ानें निलंबित कर दी गई थीं। भारत यात्रा के दौरान वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता की सह-अध्यक्षता भी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इसके बाद यह उड़ान एक बार फिर शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें: टैरिफ पर चीन का बड़ा ऐलान, भारतीय फार्मा कंपनियों पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

Read More at hindi.news24online.com