Stock in Focus: अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) भारतीय फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी सम्मान कैपिटल में 43.5% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस डील का मूल्य लगभग ₹8,850 करोड़ (करीब $997.66 मिलियन) है। यह इस साल भारत के कैपिटल मार्केट्स सेक्टर में होने वाले सबसे बड़ी क्रॉस-बॉर्डर इन्वेस्टमेंट में से एक माना जा रहा है।
शेयर और वॉरंट का इश्यू
सम्मान कैपिटल के बोर्ड ने IHC को 33 करोड़ इक्विटी शेयर और 31 करोड़ वॉरंट जारी करने के लिए प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दे दी है। प्रत्येक की कीमत ₹139 तय की गई है। इस निवेश के बाद IHC सम्मान कैपिटल का नया प्रमोटर बन जाएगा। इस डील में सम्मान कैपिटल का एकमात्र एडवाइजर जेफरीज (Jefferies) रहा।
IHC की रणनीति और वैश्विक विस्तार
IHC में शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान का निवेश है। नाहयान यूएई के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर और देश के राष्ट्रपति के भाई हैं। इस कंपनी ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट तेजी से बढ़ाया है। यह अधिग्रहण IHC की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह इमर्जिंग मार्केट्स के हाई-ग्रॉथ सेक्टर्स में निवेश करना चाहती है।
IHC भारतीय नियमों के तहत SEBI के टेकओवर कोड के तहत अनिवार्य ओपन ऑफर लॉन्च करेगी। इससे मौजूदा शेयरहोल्डर्स को अपने शेयर टेंडर करने का अवसर मिलेगा।
EGM और नए ओनरशिप स्ट्रक्चर की मंजूरी
एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसमें शेयरहोल्डर्स प्रस्तावित शेयर इश्यू को रैटिफाई करेंगे। साथ ही, नए ओनरशिप स्ट्रक्चर को एडजस्ट करने के लिए आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में बदलाव को मंजूरी देंगे।
सम्मान कैपिटल के बोर्ड को उम्मीद है कि इस कदम से कंपनी को ग्लोबल बैकिंग, कैपिटल स्ट्रेंथ और ग्रोथ मोमेंटम मिलेगा। IHC की एंट्री के साथ कंपनी एसेट मैनेजमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज और फिनटेक में विस्तार के अवसर तलाशने की योजना बना रही है।
सम्मान कैपिटल के शेयरों का हाल
सम्मान कैपिटल लिमिटेड के शेयरों में छह लगातार ट्रेडिंग सेशन से तेजी देखी जा रही है। इस दौरान कंपनी का स्टॉक कुल 25% बढ़ा है। इससे पहले सम्मान कैपिटल का शेयर जून 2024 में लगातार 6 ट्रेडिंग सेशन में बढ़ा था।
सम्मान कैपिटल का शेयर बुधवार को 4.78% की उछाल के साथ 168.55 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 50.71% बढ़ा है। सम्मान कैपिटल का मार्केट कैप 13.85 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com