वरुण धवण की फिल्म ने ओपनिंग डे पर काटा गदर, इन 19 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को किया ध्वस्त

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Records: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और इसकी टक्कर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से हो रही है. वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा ​​और मनीष पॉल स्टारर फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आ रहे रिव्यू के अनुसार ये रोमांटिक ड्रामा जबरदस्त और मस्ट वॉच है. इसे परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर भी कहा जा रहा है. 2 घंटे, 15 मिनट और 45 सेकंड की फिल्म को शशांक खेतान ने निर्देशित किया है. ओपनिंग डे पर अभी भी फिल्म ने 5.58 करोड़ की कमाई कर ली है. रात तक यह आंकड़ा 8 करोड़ तक पहुंच सकता है. इसी के साथ मूवी ने ओपनिंग डे पर ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा, जानें कमाई

Sacnilk  की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने शाम के 7 बजे तक 5.58 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ रोमांटिक ड्रामा ने निशानची, अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ  अ योगी, एक चतुर नार, हीर एक्सप्रेस, फर्रे, तन्वी द ग्रेट, आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, पिंटू की पप्पी, लवयापा, वनवास, आई वांट टू टॉक जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि कांतारा चैप्टर 2 से ये मूवी पीछे रह गई है. रिलीज से पहले फिल्म के ट्रेलर और गानों, खासकर रीमिक्स किए गए ‘बिजुरिया’ को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. इसमें वरुण और जान्हवी अपने एक्स लवर्स, सान्या और रोहित, जो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, को वापस पाने के लिए साथ आते हैं. इस दौरान उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है.

इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को वरुण धवण की फिल्म ने छोड़ा पीछे

  • निशानची- 1.31करोड़
  • अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ  अ योगी- 1.86 करोड़
  • एक चतुर नार- 2.28 करोड़
  • हीर एक्सप्रेस- 3.95 करोड़
  • तन्वी द ग्रेट- 2.24 करोड़
  • आंखों की गुस्ताखियां- 1.77 करोड़
  • केसरी वीर- 1.89 करोड़
  • कपकपी- 1.5 करोड़
  • फुले- 6.85 करोड़
  • पिंटू की पप्पी- 1.24
  • लवयापा- 6.85 करोड़
  • वनवास- 4.95 करोड़
  • फर्रे- 2.68 करोड़
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़
  • अंदाज 2- 0.53 करोड़
  • नाम- 1.04 करोड़
  • आई वांट टू टॉक- 2.14 करोड़
  • आंख मिचोली- 2 करोड़
  • खिचड़ी 2- 5 करोड़

यह भी पढ़ें- Kantara: Chapter 1 Review: हॉलीवुड स्टाइल में भारतीय संस्कृति का जबरदस्त संगम करवाता है कांतारा चैप्टर 1, ऋषभ शेट्टी में अनुभव करें भगवान

Read More at www.prabhatkhabar.com