ऋषभ शेट्टी की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जानें पास हुई या फेल, मिले इतने स्टार्स

Kantara Chapter 1 First Review: साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ कुछ ही घंटों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एडवांस बुकिंग में मूवी धड़ाधड़ टिकट बेच रही है और नए रिक़ॉर्ड बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. फैंस फिल्म देखनेके लिए सुपर एक्साइटेड हैं इसी बीच अब मूवी का फर्स्ट रिव्यू सामने आगया है. आइये जानते हैं ये पास हुई या फेल.

कंतारा चैप्टर 1 का पहला रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

फिल्म क्रिटिक्स कुलदीप गढ़वी ने कंतारा चैप्टर 1 का पहला रिव्यू शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा, मैंने अभी-अभी कंतारा चैप्टर 1 देखी और आपको बता दूं कि यह फिल्म शुरू से आखिरी तक पूरी तरह से रौंगटे खड़े कर देने वाली है. इसका रनटाइम 2 घंटे 48 मिनट का है. यह एक दमदार सिनेमाई अनुभव है. पहला पार्ट धीमा लग सकता है, लेकिन जैसे ही दूसरा पार्ट शुरू होता है, इसकी पकड़ और तीव्रता फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है, यह लाजवाब है. कुलदीप ने कंतारा चैप्टर 1 को 5 में से 4 रेटिंग दी है.

Kantara Chapter 1 Movie Review
Kantara chapter 1 first review: ऋषभ शेट्टी की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जानें पास हुई या फेल, मिले इतने स्टार्स 3

क्या है कंतारा चैप्टर 1 की कहानी

यह फिल्म कदंबा वंश काल में कादुबेट्टू शिव की उत्पत्ति की पड़ताल करती है, और अतीत के अदम्य जंगल और भूले-बिसरे इतिहास की गहराई में उतरती है. कहानी कहने का तरीका पूरी तरह से रॉ और वाकई दमदार है, जो आपको स्क्रीन से अंत तक पूरी तरह से बांधे रखता है. ऋषभ शेट्टी ने एक और दमदार अभिनय दिया है, जिससे एक बार फिर साबित होता है कि यह उनकी अपनी यूनिवर्स है. उन्होंने आगे कहा, कंतार चैप्टर 1 एक बेहतरीन फिल्म है, एक ऐसा प्रीक्वल जो अपनी प्रतिभा से भरपूर है. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक ऐसा अनुभव है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगा. हर सिनेमा लवर को जरूर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: जॉली एलएलबी 3 ने 13 दिनों में कमाए इतने करोड़, जानें 100 करोड़ के क्लब में एंट्री हुई या नहीं

Read More at www.prabhatkhabar.com