Zubeen Garg Death Case: लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत के मामले में CID की एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत समेत जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गुडगांव से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए मैनेजर के पास से पुलिस ने जुबीन गर्ग के मोबाइल सहित लैपटॉप, मोबाइल, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए सभी बरामद इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को लैब भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने सिंगापुर में जांच के लिए भी असम सरकार और गृह मंत्रालय की ओर से सिंगापुर के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg की मौत का असली सच आया सामने, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कैसे गई सिंगर की जान?
मैनेजर के पास से जुबीन गर्ग का मोबाइल बरामद
प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध मौत के बाद सरकार द्वारा जांच कराई जा रही है. इस मामले में जांच कर रही CID की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने नार्थ इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत की गिरफ्तारी के लिए पहले ही लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था. डीआईडी के स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि श्यामकानु महंत को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. वह सिंगापुर से दिल्ली वापस लौटा था. वहीं इस मामले में जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को भी गुडगांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. सिद्धार्थ शर्मा के पास से पुलिस को जुबीन गर्ग का मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है. जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना सिंगापुर में हुई थी सिंगापुर के साथ कानूनी सहायता संधि है. जिसके अनुसार जांच के लिए सिंगापुर सरकार से पहले ही अनुरोध भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि असम सरकार और गृह मंत्रालय के माध्यम से सिंगापुर के अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है. वहीं जांच कर रही टीम भारतीय उच्चायोग के माध्यम से सिंगापुर के अधिकारियों के संपर्क में हैं.
CID की स्पेशल टीम कर रही जांच
बता दें कि भारत के लोकप्रिय कलाकारों में शामिल गायक ज़ुबीन गर्ग की बीती 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहां 20 सितंबर को सिंगापुर में होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गए थे. इस मामले में जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने अपने पति की मौत को रहस्यमय बताते हुए जांच की मांग की थी. जिसके बाद असम सरकार ने 10 सदस्यों की एसआईटी टीम का गठन जांच के लिए किया था. वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि ‘सरकार की तरफ से जो जांच शुरू हो चुकी है और सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जो भी इस घटना में शामिल है उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी’.
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg की मौत मामले में बड़ा अपडेट, मैनेजर और इवेंट ऑर्गनाइजर की हुई गिरफ्तारी
Read More at hindi.news24online.com