डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, कैंसर रिसर्च में AI की मदद लेंगे डॉक्टर्स, साइन किया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर

Donald Trump New Order: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश साइन करके बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बच्चों कैंसर की रिसर्च में तेजी लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है, ताकि इस गंभीर बीमारी से लड़ने में मदद मिले. राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया की मौजूदगी में एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया और इसके बारे में बताते हुए बाल कैंसर के ट्रीटमेंट और रिसर्च में AI के मददगार साबित होने का दावा किया.

राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद बताई फैसले की वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने चाइल्डहुड कैंसर डेटा कलेक्ट करने के लिए अपने अधिकारियों को कहा था. जब डेटा सामने आया तो काफी परेशान हुआ और देश से बीमारी का प्रकोप कम करने के लिए उपाय तलाशने शुरू किए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर और MAHA आयोग द्वारा तैयारी की गई रिपोर्ट में उन्होंने कुछ सिफारिशें भी की थीं, जिनके आधार पर सरकारी स्तर पर चाइल्डहुड कैंसर रिसर्च के लिए इन्वेस्टमेंट बढ़ा रहा हूं. रिसर्च को सुपरचार्ज करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पूरा इस्तेमाल करने का निर्देश भी दे रहा हूं.

बच्चों-परिवारों को सशक्त बनाना मकसद

अमेरिका के हेल्थ सेक्रेटरी स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने कहा कि बाल कैंसर रिसर्च में सरकारी निवेश और AI के इस्तेमाल के इलाज के रास्ते खुलेंगे और बच्चों को बीमारी से मुक्त करने में सफलता मिलेगी. राष्ट्रपति ट्रंप का आदेश कैंसर के इलाज के रास्ते खोलने, परिवारों को सशक्त बनाने और हर बच्चे को स्वस्थ और मजबूत बनने का मौका देने का कदम है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल नवजात बच्चे से लेकर 19 साल के करीब 4 लाख बच्चे और किशोर कैंसर से ग्रस्ते हेाते हैं. ल्यूकेमिया, ब्रेन ट्यूमर, लिम्फोमा सामान्यत: फैलने वाले कैंसर हैं और न्यूरोब्लास्टोमा, विल्म्स ट्यूमर जानलेवा कैंसर हैं.

Read More at hindi.news24online.com