Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 3 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल – market outlook sensex nifty closed with gains know how it may move on october 3

Share markets : भारतीय शेयर बाजार में 1 अक्टूबर को आरबीआई के पॉलिसी ऐलान वाले दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी 24,850 के आसपास रहा और भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 715.69 अंक या 0.89 प्रतिशत बढ़कर 80,983.31 पर और निफ्टी 225.20 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 24,836.30 पर बंद हुआ। आज लगभग 2672 शेयरों में तेजी और 1284 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आज पीएसयू बैंक को छोड़कर,दूसरे सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। प्राइवेट बैंक, रियल्टी, फार्मा, आईटी और मीडिया शेयरों में 1-4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट और सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.9 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा का कहना है कि आरबीआई के पॉलिसी ऐलानों और ऑटो बिक्री के आंकड़ों के बाद, निफ्टी बुधवार के सत्र में एक मज़बूत बढ़त के साथ बंद हुआ और अपने 100-डे ईएमए 24,750 से ऊपर के स्तर पर पहुच गया। यह लेवल पहले रेजिस्टेंस का काम कर रहा था।

निफ्टी ने 1 सितंबर के निचले स्तर और 18 सितंबर के 25453 पर स्थित हाई के बीच के फिबोनाची चाल का 61 फीसदी हिस्सा भी वापस हासिल कर लिया है। डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो 24,700-24,800 पर भारी पुट राइटिंग एक हाई बेस का संकेत है, जिसमें अधिकतम ओपन इंट्रेस्ट 25,000 पर है। कुल मिलाकर,बाजार का रुझान पॉजिटिव है। निफ्टी के लिए 24,700 पर सपोर्ट और 25,000-25,100 पर रेजिस्टेंस है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी आज दिन के निचले स्तर के पास बंद हुआ है, लेकिन ऑसिलेटर आगे की तेजी के लिए पॉजिटिव बने हुए हैं। निफ्टी के लिए ऊपरी टारगेट 24,970 और 25,050 पर दिख रहा है। जबकि, इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस 24,720 और 24,800 पर दिख रहा। वहीं, नीचे की तरफ 24,500 और 24,336 पर सपोर्ट हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com