Kantara Chapter 1 की रिलीज से पहले ‘रिबेल’ सॉन्ग आउट, दिलजीत दोसांझ की आवाज ने लूटी महफिल, आपने देखा VIDEO

Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. साल 2022 में कंतारा की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद फैंस प्रीक्वल का बेसब्री से इंताजर कर रहे थे और फाइनली अब यह 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर वरुण धवण की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के साथ होगी एडवांस बुकिंग में कंतारा चैप्टर 1 आगे चल रही है और बड़ी ओपनिंग दर्ज करने के लिए तैयार है. इसी बीच अब मूवी का ‘रिबेल’ गाना रिलीज कर दिया गया है.

कंतारा चैप्टर 1 का रिबेल सॉन्ग रिलीज

दिलजीत दोसांझ की ओर से गाया गया, “कंतारा: चैप्टर 1” का “रिबेल” गाना काफी धमाकेदार और एनर्जी से भरा हुआ है. सिंगर की आवाज हर फ्रेम में जादू बिखेरती है वहीं वीडियो में दिलजीत की मौजूदगी पूरे माहौल को और भी निखार देती है. मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर “रिबेल” गाना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक आवाज जो विद्रोह की दहाड़ती है, एक धुन जो आपकी रूह को झकझोर देती है… #कंताराचैप्टर1 का #रिबेल गाना #दिलजीत दोसांझ के जादू से और भी खास हो गया है! सिनेमाघरों में #कंताराचैप्टर1, 2 अक्टूबर को.”

कंतारा चैप्टर 1 के बारे में

कंतारा चैप्टर 1, 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में रिलीज होगी. ऋषभ शेट्टी की ओऱ से लिखित और निर्देशित,  फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म “कंतारा” का प्रीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी. अपकमिंग फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज की बात करें तो सुबह 11 बजे तक इसने 12 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्म पहली कंतारा की घटनाओं से सदियों पहले की कहानी पर बेस्ड है. यह मूवी पहले पार्ट में दिखाए गए रहस्यों की पड़ताल करती है. इसमें रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं.

यह भी पढ़ें- क्या Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को नहीं मिल रहे स्क्रीन्स, डायरेक्टर बोले- कंतारा चैप्टर 1 और हमारी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी

Read More at www.prabhatkhabar.com