ब्रिस्बेन। भारतीय सनसनी वैभव सूर्यवंशी (Indian Sensation Vaibhav Suryavanshi) ने पहले टी-20, फिर वनडे और अब उनका टेस्ट में भी शानदार फॉर्म जारी है। बुधवार को अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया (Australian Under-19 Team) के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट के दूसरे दिन बाएं हाथ के इस ओपनर ने सिर्फ 78 गेंदों में रिकॉर्ड शतक जड़ दिया।
पढ़ें :- धनुष–कृति सेनन स्टारर ‘तेरे इश्क में’ का टीजर जारी, दिखी जुनूनी इश्क के साथ इंटेंस केमिस्ट्री, 28 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
AUS में सबसे तेज यूथ शतक का रिकॉर्ड
— Media (@Media__CG) October 1, 2025
पढ़ें :- VIDEO-तो मैं मान लूंगी कि वेश्या हूं…,रशियन इंफ्लुएंशर ‘कोको’ ने भारत छोड़ने का लिया फैसला, कहा- अधूरी रह गई ये ख्वाहिश
इयान हीली ओवल में भारत अंडर-19 टीम (Indian Under-19 team) के इस शेर के नाम अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। उन्होंने जनवरी 2023 में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 124 गेंदों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई लियाम ब्लैकफोर्ड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ब्रेंडन मैकुलम के बाद 100 गेंदों से कम समय में दो यूथ टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
14 वर्षीय खिलाड़ी ने 86 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे। यह युवा खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम के बाद 100 गेंदों से कम समय में दो यूथ टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरा खिलाड़ी भी बन चुका है।
AUS-19 टीम 243 रन पर ऑलआउट
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम (Australian Under-19 team) अपनी पहली पारी में 243 रन पर सिमट गई। मीडियम पेसर दीपेश देवेंद्रन ने आधी कंगारू टीम को अकेले ही निपटा दिया। तमिलनाडु के 17 साल के लड़के ने 16.2 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट झटके। जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम (Indian Under-19 team) खबर लिखे जाने तक छह विकेट खोकर 356 रन बना चुकी थी। भारत की लीड 125 रन से ज्यादा की हो चुकी है।
पढ़ें :- सीएम योगी ने मां भगवती की पूजा के साथ किया कन्या पूजन
वेदांत त्रिवेदी ने भी जड़ा शतक
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भले ही 86 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वेदांत त्रिवेदी (Vedant Trivedi) का बल्ला बोलना जारी है। वेदांत भी शतक जमा चुके हैं और मैच में भारत के सर्वोच्च रन स्कोरर हैं। वैभव ने जहां तेजी से रन जुटाए तो वेदांत संयम के साथ एक छोर पर डटे हुए हैं। वह 123 रन पर अब भी नॉटआउट हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com