Stock Market Today: आज 1 अक्टूबर से शेयर बाजार में नई सीरीज की शुरुआत हो रही है. आज RBI MPC की ओर से नीतिगत ब्याज दरों पर फैसला आने से पहले बाजार की हरे निशान में शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 150 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी भी 50 अंक ऊपर था. फार्मा, हेल्थकेयर और ऑटो इंडेक्स में जोरदार तेजी दर्ज हो रही थी. निफ्टी 50 पर Sun Pharma, Shriram Finance, Trent, Bajaj Auto, Tata Consumer, Tech Mahindra में तेजी दिखेगी. Bajaj Finance, Eternal, Asian Paint, Bharti Airtel, Bajaj Finserv में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी.
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 94 अंक नीचे 80,173 पर खुला. निफ्टी 9 अंक ऊपर 24,620 पर खुला. बैंक निफ्टी 18 अंक ऊपर 54,653 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 1 पैसा मजबूत 88.78/$ पर खुला, हालांकि, ये अपने नए रिकॉर्ड लो के काफी करीब चल रहा है.
आज बाजार की शुरुआत से पहले कई बड़े ग्लोबल और घरेलू ट्रिगर्स सामने हैं. सबसे अहम नजर आज सुबह 10 बजे आने वाले RBI के ब्याज दर फैसले पर रहेगी. आज सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान होगा. ज़ी बिज़नेस पोल के मुताबिक, 67% एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि 33% एक्सपर्ट्स अब भी चौथाई परसेंट रेट कट की उम्मीद कर रहे हैं. इसके अलावा, अमेरिका में शटडाउन की खबरों पर भी फोकस रहेगा.
VIDEO: 1 अक्टूबर से RBI के नए बैंकिंग नियम, EMI और गोल्ड लोन में राहत
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- RBI पॉलिसी में रेट कट को लेकर एक्सपर्ट एकमत नहीं
- डाओ की रिकॉर्ड क्लोजिंग, नैस्डैक 68 अंक चढ़ा
- कुछ ही घंटों में अमेरिका में शटडाउन
- सोना $3900 के पास रिकॉर्ड स्तर छुआ, क्रूड फिसला
- अक्टूबर सीरीज की शुरुआत
- FIIs: नेट बिकवाली `4389 Cr, DIIs 26 दिनों से खरीदार
- अगस्त तक `5.98 Lk Cr वित्तीय घाटा, सरकारी कैपेक्स बढ़ा
- 3 नई कंपनियों की लिस्टिंग
ग्लोबल मार्केट्स
Add Zee Business as a Preferred Source
अमेरिकी बाजारों में सुस्ती के बाद लगातार तीसरे दिन रिकवरी, डाओ 300 अंकों की गिरावट से संभलकर 80 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक में भी 70 अंकों की मजबूती रही. लेकिन डाओ फ्यूचर्स शटडाउन की खबर से 120 अंक नीचे बंद हुआ. चीन और हांगकांग के बाजार आज से बंद, चीन में एक हफ्ते तक छुट्टी.
अमेरिका में शटडाउन
ट्रंप सरकार फंडिंग बिल पास कराने में नाकाम रही. 40% सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने की तैयारी हो सकती है. शटडाउन का असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था और ग्लोबल मार्केट सेंटिमेंट पर दिख सकता है.
कमोडिटीज
सोना घरेलू बाजार में ₹1,17,788 प्रति 10 ग्राम के नए लाइफ हाई पर पहुंचा. चांदी ने ₹1,44,330 का ऑल टाइम हाई छूने के बाद मुनाफावसूली की. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड $3,900 के पास नया रिकॉर्ड बना. कच्चा तेल डेढ़ प्रतिशत टूटकर $66 के पास चल रहा है.
VIDEO: Bharat NCAP टेस्ट में Citroen Aircross का धमाल
FII-DII एक्शन
मंथली एक्सपायरी के दिन FIIs ने ₹4,390 करोड़ की बिकवाली की. घरेलू फंड्स ने लगातार 26वें दिन ₹5,762 करोड़ की बड़ी खरीदारी की. अप्रैल से अगस्त के बीच वित्तीय घाटा ₹5.98 लाख करोड़ (FY26 लक्ष्य का 38%) रहा. सरकारी कैपेक्स ₹3 लाख करोड़ से बढ़कर ₹4.31 लाख करोड़ हुआ. अमेरिका में फार्मा इंपोर्ट पर 100% टैरिफ लागू हो गया है. Pfizer ने ट्रंप के साथ सस्ती दवा बेचने की डील कर छूट हासिल की, शेयर 7% उछला.
VIDEO: 1 अक्टूबर से लागू हुआ Online Gaming Bill 2025, लग सकता है इतना Fine!
Read More at www.zeebiz.com