Durga Puja 2025: बेगूसराय में आकर्षण का केंद्र बने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूजा पंडाल में महिषासुर के रूप में दिखे


बेगूसराय में एक तरफ जहां दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है, वहीं दूसरी तरफ सुबह से लोग माता का दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं. वहीं दुर्गा पूजा के अवसर पर बेगूसराय में पहर साल पंडाल में कुछ न कुछ अलग तरीके का थीम रहता है. इस बार एक पूजा पंडाल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है, जिससे ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

महिषासुर के रूप में दिखाए गए डोनाल्ड ट्रंप

यह प्रतिमा विष्णुपुर चांदनी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में डोनाल्ड ट्रंप को महिषासुर के रूप में बनाया गया है, जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ सभी प्रतिमाएं पहले की तरह है, लेकिन महिषासुर नहीं है, मां दुर्गा अपने ‘भाला से जिसका वध कर रही हैं, वह डोनाल्ड ट्रंप हैं. शेर ट्रंप पर गुर्रा रहा है, एक हाथ में विषधर सांप लटका हुआ है और डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा दर्द से चीखता हुआ दिख रहा है.

यह प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति विष्णुपुर के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद का कहना है कि पृथ्वी पर जब-जब अत्याचार हुआ है, तब-तब किसी न किसी रूप में माता का अवतार होता है. वह अत्याचारियों का वध करती हैं. सुख समृद्धि का वरदान देती है. इस बार महिषासुर की जगह पर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिमा बनाए हैं. पूजा समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि हिंदुस्तान में जब-जब अत्याचार बढ़ा है, तो मां भगवती सामने आई हैं.

महिषासुर के बदले डोनाल्ड ट्रंप का होगा वध

देश में बिकने वाले जरूरी सामानों पर टैक्स लगाकर डोनाल्ड ट्रंप ने अत्याचार किया है. अभी वीजा पर टैक्स बढ़ा दिया, इसलिए हम लोग महिषासुर के बदले डोनाल्ड ट्रंप का वध माता के हाथों करवा रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस बार वीजा सहित देश के महत्वपूर्ण सामानों पर बहुत सारा टैक्स लगा दिया है. इस बार दुर्गा माता डोनाल्ड ट्रंप का नाश करने के लिए पंडाल में पधारी हैं. ट्रंप का वध करते हुए माता के स्वरूप प्रतिमा से लगता है कि ट्रंप भारतियों पर अत्याचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार के नए सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े, NDA की बनेगी सरकार या आएगा जन सुराज? जानें तेजस्वी का हाल

Read More at www.abplive.com