Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर का पॉपुलर रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” अपने जबरदस्त एपिसोड से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. हाल ही में शो तब चर्चा में आया, जब भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने इसमें एंट्री ली. उनके आने से टीआरपी रेटिंग बढ़ गई. हालांकि कुछ दिनों पहले पावर स्टार ने खुलासा किया कि वह कभी कंटेस्टेंट थे ही नहीं. उनकी मां उन्हें लेने आई थी. एक्टर के अचानक जाने से कंटेस्टेंट्स काफी दुखी हो गए थे. उनके जाने के बाद शो में मनीषा रानी की एंट्री हुई. जिससे फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए.
मनीषा रानी को लेकर ये क्या बोले गई धनश्री वर्मा
मनीषा रानी के एंट्री ने गेम में हलचल मचा दी. उन्होंने आते ही धनश्री वर्मा को फॉल दिया और सीधे पेंटहाउस से बेसमेंट में भेज दिया. इसके बाद कोरियोग्राफर गुस्से में तिलमिला गई. जब आदित्य नारायण ने उनसे मनीषा के बारे में पूछा तो, धनश्री ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “कंटेंट के लिए कुछ भी करेगी.”
View this post on Instagram
मनीषा रानी ने राइज एंड फॉल में एंट्री लेते ही धनश्री को कही ये बात
जब मनीषा रानी ने राइज एंड फॉल में एंट्री ली, तो उन्होंने सभी को गले लगाया. जिसमें कीकू शारदा, आदित्य नारायण शामिल थे. उन्होंने धनश्री को फॉल देने के लिए सॉरी भी कहा. साथ ही यह भी बताया कि पवन सिंह ने उनके लिए साड़ी की दुकान बाहर खोली है. वह बिंदी उनके लिए लेकर आई है. धनश्री और मनीषा झलक दिखला जा 11 में दिखाई दी थी. जहां दोनों वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थी. हालांकि मनीषा ने शो जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.
यह भी पढ़ें- They Call Him OG: मेगास्टार चिरंजीवी ने पवन कल्याण की ‘ओजी’ का किया जबरदस्त रिव्यू, फिल्म को बताया ‘हॉलीवुड लेवल’
The post Rise And Fall: मनीषा रानी को लेकर ये क्या बोल गई धनश्री वर्मा, सुनकर लगेगा झटका, देखें VIDEO appeared first on Prabhat Khabar.
Read More at www.prabhatkhabar.com