NEP vs WI 3rd T20I Prediction: नेपाल टीम ने दूसरे T20 मैच में वेस्टइंडीज टीम को 90 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। आज दोनों के बीच T20 श्रृंखला का आखिरी मैच खेला जाएगा। नेपाल इस तीसरे मैच में भी जीत तर्ज करना चाहेगी तो वेस्टइंडीज की कोशिश इस मैच को जीतकर श्रृंखला में क्लीन स्वीप से बचने के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड आंकड़े:
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 2 मैच खेले गए हैं और दोनों मैच नेपाल ने जीते हैं।
यह भी पढ़े: Nepal vs West Indies 3rd T20I Preview in Hindi: इतिहास रचने के बाद क्या नेपाल करेगा क्लीन स्वीप, जानें पिच, मौसम और संभावित XI
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज हालिया प्रदर्शन:
नेपाल टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है। नेपाल का हौसला इस समय काफी बुलंद है। वह अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीत चुकी है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज लगातार 3 T20 श्रृंखला हार चुकी है। वेस्टइंडीज ने अपने पिछले 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है।
नेपाल | W | L | W | W | L |
वेस्टइंडीज | L | L | W | L | L |
NEP vs WI 3rd T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज तीसरा T20 मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम दुबई में खेला जाएगा। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 63% मुकाबले जीते हैं। स्पिनर्स ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
नेपाल के गेंदबाजों ने अभी तक श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है। आईए जानते हैं कैसा रहा है शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…
Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
6 Overs | 46 Runs | 50 Runs |
10 Overs | 75 Runs | 74 Runs |
15 Overs | 117 Runs | 105 Runs |
20 Overs | 174 Runs | 158 Runs |
इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है। दूसरी पारी में बड़े शॉट खेलना काफी मुश्किल नजर आया है।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
आसिफ शेख | 68(47), 3(4), 27(30) | 40-50 रन |
अमीर जंगू | 16(14), 19(22), 55(49) | 30-40 रन |
आसिफ शेख: नेपाल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है पिछले मैच में 71 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30-40 रन बना सकते हैं।
अमीर जंगू: अभी तक वेस्टइंडीज के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
जेसन होल्डर | 0-39, 4-20, 2-32 | 2-3 विकेट |
कुशल भुर्टेल | 3-16, 2-17, 1-29 | 1-2 विकेट |
जेसन होल्डर: पहले T20 मैच में इन्होंने 4 विकेट लिए थे पिछले मैच में 22 रन बनाए हैं। इस मैच में यह दो से तीन विकेट निकाल सकते हैं।
कुशल भुर्टेल: नेपाल के तरफ से पहले मैच में 2 विकेट तथा पिछले मैच में 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह विकेट निकाल सकते हैं।
NEP vs WI 3rd T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?
नेपाल ने अभी तक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया और दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को 83 रन पर रोक दिया। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज अभी तक नेपाल के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह बेबस नजर आए हैं।
नेपाल टीम में ऑलराउंडर की भरमार है। पिछले मैच में भी कप्तान रोहित पौडेल ने 7 गेंदबाजों का उपयोग किया है। इस मैच में टॉस भी एक अहम किरदार निभा सकता है। टॉस जीतने वाली टीम अच्छा स्कोर करके दूसरी पारी में विपक्षी टीम को रोक सकती है। वेस्टइंडीज टीम से इस तीसरे मैच में वापसी की उम्मीद है।
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज तीसरे T20 में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, अमीर जंगू (विकेट कीपर), एकीम ऑगस्टे, ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, नवीन बिदाईसी, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अकील होसेन (कप्तान), ज़िशान मोटारा, जेडियाह ब्लेड्स
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप जोरा, सोमपाल कामी, करण केसी, मोहम्मद आदिल आलम, ललित राजबंश
नेपाल बनाम वेस्टइंडीज T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, लोकेश बम, कुशल मल्ला, मोहम्मद आदिल आलम, आरिफ शेख, सुदीप जोरा, करण केसी, नंदन यादव, गुलसन झा, ललित राजबंशी, सोमपाल कामी, शहाब आलम
वेस्टइंडीज: अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम अगस्टे, नवीन बिडाइसी, जेदिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर
Read More at hindi.cricketaddictor.com