Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स अपने जबरदस्त गेम प्लान से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. एक तरफ जहां प्रतियोगी एक दूसरे से किसी न किसी मुद्दे को लेकर भिड़ रहे हैं. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी फैंस को हंसाने की कोशिश कर रही हैं. जी हां हाल ही में आए प्रोमो में उन्हें अमाल मलिक संग फ्लर्ट करते हुए स्पॉट किया गया.
नीलम गिरी ने इन 2 कंटेस्टेंट्स संग किया फ्लर्ट
जियोहॉटस्टार की ओर से जारी किए गए नए प्रोमो में, नीलम सबसे पहले तो बसीर अली पर अपनी फ्लर्टिंग स्क्रील्स आजमाती हैं और उन्हें ‘हॉट शर्टलेस बॉय’ कहती हैं. अमाल और तान्या ये सुनकर जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इसी बीच नीलम फिर सिंगर की ओर मुड़ती है और कहती हैं, “तुम मुस्कुराओ मत, मुझे पता है कि तुम मेरे लिए कुछ फील करते हो.” वह यहीं चुप नहीं रहती और कहती हैं, “तुम मुस्कुरा क्यों रहे हो, मुझे पता है, इस मुस्कुराहट की वजह मैं हूं.” उन्होंने तान्या से भी कहा, “तुम रोना मत बेब.”
अमाल मलिक को नीलम ने कहा- आई लव यू
नीलम शांत नहीं हुई और अमाल की तरफ आगे बढ़ी और कहा, “सुनो तुम मेरे बहुत अच्छे दोस्त हो और मैंने अभी जो कुछ भी कहा, उसके लिए सॉरी, लेकिन आई लव यूं.” फिर अमाल कहते हैं कि क्या दिन आ गया है, अब लड़कियां मुझे छेड़ रही हैं. फिर वह शहबाज के पास जाती हैं और कहती है कि मुझे तुम्हारी बाहों में सोना है, क्योंकि हम लोग अच्छे दोस्त हैं.
नीलम गिरी की फ्लर्टिंग स्कील देख क्या बोले फैंस
नीलम गिरी, अमाल मलिक और शहबाज की केमिस्ट्री को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”नीलम बिग बॉस में रौनक बना कर रखी है… काफी स्वीट गर्ल है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बिग बॉस भी जानते हैं इसी ग्रुप ने घर में रौनक बनाकर रखी है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जबरदस्त ग्रुप है… नीलम की फ्लर्टिंग स्कील देखकर मजा आ गया.. वह काफी क्यूट हैं.”
यह भी पढ़ें- They Call Him OG: मेगास्टार चिरंजीवी ने पवन कल्याण की ‘ओजी’ का किया जबरदस्त रिव्यू, फिल्म को बताया ‘हॉलीवुड लेवल’
Read More at www.prabhatkhabar.com