Avika Gor Wedding Video: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार और बालिका वधू फेम अविका गौर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल की फर्स्ट वेडिंग फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सुर्ख लाल जोड़े में अविका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनके लुक को देखकर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अविका और मिलिंद की शादी की फोटो और वीडियो आए सामने
अविका गौर और मिलिंद की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई है. बारात 30 सितंबर की सुबह पहुंची, जबकि फेरे दोपहर में हुए. कपल की ग्रैंड वेडिंह में हिना खान, ईशा मालवीय, रुबीना दिलैक, मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे जैसे स्टार्स ने शिरकत की. मिलिंद, अपनी होने वाली पत्नी को स्कूटर पर लेने पहुंचे थे.
अविका और मिलिंद ने अपनी शादी में कैसा लुक लिया था
अविका के ब्राइडल लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लड रेड कलर का लहंगा पहना हुआ था और इसे ग्रीन ज्वैलरी संग मैच किया. उनकी चुड़िया भी कुंदन वर्क में थी, जो उन्हें रॉयल ब्राइड बना रही थी. इधर मिलिंद ने सुनहरे रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई थी. कपल काफी स्टनिंग लग रहे थे. शादी के बाद, जोड़े ने मीडिया के सामने पोज दिया और अपनी खुशी जाहिर की.


अविका और मिलिंद की वेडिंग वीडियो देख क्या बोले फैंस
अविका और मिलिंद की वेडिंग वीडियो देख फैंस अलग अलग कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ”हमारी आनंदी इतनी बड़ी हो गई कि वह अब शादी कर चुकी हैं… बहुत बहुत बधाई हो आपको.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बालिका वधू भी बालिक हो गई… आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मेरे फेवरेट कपल… क्या बात है, बधाई आप दोनों को.”
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नीलम गिरी ने इन 2 कंटेस्टेंट्स संग किया फ्लर्ट, एक को झट से कह दिया आई लव यू, देखें VIDEO
Read More at www.prabhatkhabar.com