Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में सेना के ठिकाने पर हमला हुआ है. पूर्वी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स ऑफिस के पास धमाका हुआ है और फिर फायरिंग भी हुई. विस्फोट की आवाज मॉडल टाउन और आस-पास के इलाकों में सुनी गई, जिसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. विस्फोट से आस-पास के घरों और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं.
वहीं हमले में 10 लोगों की मौत हुई है और करीब 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया था. धमाके की तस्वीरें CCTV में कैद हो गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, फ्रंटियर कॉर्प्स ऑफिस के पास यह धमाका हुआ है. धमाके के बाद फायरिंग भी कैद हुई है.
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल की घोषणा कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर तैनात रहने के लिए कहा गया है. घायलों को और मृतकों के शवों को क्वेटा सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- ‘उम्मीद करता हूं कि जल्द युद्ध खत्म होगा’, गाजा इजरायल जंग पर ट्रंप के फैसले का PM मोदी ने किया स्वागत
घटनास्थल पर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
धमाके की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि धमाके के बाद धुएं का गुबार निकलता है. धमाके की वजह क्या थी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है. वहीं घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बलों ने इलाकों को चारों ओर से घेर लिया है और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Read More at hindi.news24online.com