Stock Market Today: शेयर बाजार में उछाल के साथ शुरुआत, निफ्टी 80 अंक उछला- मेटल, आईटी शेयरों में खरीदारी

Stock Market Today:भारतीय बाजारों के लिए मंगलवार को हरे निशान में शुरुआत हुई. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बढ़िया तेजी पर थे. सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. निफ्टी भी 80 अंकों की तेजी पर 24,720 के आसपास चल रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी अच्छी खरीदारी देख रहे थे. मेटल, आईटी, पीसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी थी. निफ्टी 50 पर Power Grid, Asian Paint, Hindalco, Titan, BEL, JSW Steel में सबसे ज्यादा तेजी थी. वहीं, Indigo, ITC, LT, Reliance, Trent टॉप लूजर्स थे.

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 177 अंक ऊपर 80,541 पर खुला. निफ्टी 57 अंक ऊपर 24,691 पर खुला. बैंक निफ्टी 244 अंक ऊपर 54,705 पर खुला और रुपया 7 पैसे मजबूत 88.69/$ पर खुला.

आज निफ्टी की मंगलवार की पहली मंथली एक्सपायरी है. ऐसे में गिफ्ट निफ्टी फ्लैट ट्रेड कर रहा था. जहां एफआईआई और डीआईआई के फ्लो पर बाजार की नजर है. वहीं ग्लोबल मार्केट से लेकर कमोडिटीज और मैक्रो डेटा तक कई अहम अपडेट सामने आए. आइए जानते हैं, बाजार से जुड़ी हर बड़ी खबर एक नज़र में.

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

GIFT निफ्टी 24,700 के नीचे सपाट कारोबार करता दिखा. डाओ फ्यूचर्स भी सुस्त रहे, जबकि निक्केई में 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. दूसरी ओर, अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन बढ़त रही. डाओ जोंस करीब 70 अंक चढ़ा. नैस्डैक टेक शेयरों के दम पर 100 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 68 अंक, नैस्डैक 107 अंक चढ़ा
  • सोना लाइफ हाई पर $3860 के पार, चांदी चमकी
  • कच्चा तेल 3% गिरकर $67 के नीचे फिसला
  • FIIs: नेट `522 करोड़ खरीदारी, DIIs 25वें दिन भी खरीदार
  • अगस्त IIP ग्रोथ 3.5% से बढ़कर 4%, अनुमान से कम
  • निफ्टी की मंगलवार वाली पहली मंथली एक्सपायरी
  • NSE IFSC पर कल से डेली एक्सपायरी वाला ऑप्शंस
  • 4 नई कंपनियों की लिस्टिंग होगी

घरेलू और ग्लोबल दोनों स्तरों पर मिले-जुले संकेत देखने को मिले. जहां सोना-चांदी में रिकॉर्ड तेजी रही, वहीं कच्चा तेल कमजोर हुआ. एफआईआई-डीआईआई की चाल और अमेरिकी शटडाउन की आशंकाएं बाजार की सेंटीमेंट पर असर डाल सकती हैं. आज की मंथली एक्सपायरी और नई सीरीज की शुरुआत से बाजार में वोलैटिलिटी बने रहने के आसार हैं.

एफआईआई-डीआईआई की चाल

मंगलवार को FIIs ने कैश मार्केट में 2800 करोड़ की बिकवाली की, लेकिन नेट-नेट 522 करोड़ की खरीदारी भी की. वहीं, घरेलू फंड्स यानी DIIs ने लगातार 25वें दिन खरीदारी जारी रखते हुए 3846 करोड़ रुपए बाजार में डाले.

अमेरिका में शटडाउन का खतरा

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति JD Vance ने चेतावनी दी कि अमेरिका शटडाउन की ओर बढ़ रहा है. डेमोक्रेट्स और ट्रंप की बैठक में फंडिंग डील को लेकर सहमति नहीं बन पाई.

सोना-चांदी ने बनाया रिकॉर्ड

शटडाउन के डर से सेफ-हेवन डिमांड बढ़ी और गोल्ड ने 70 डॉलर की छलांग लगाकर 3870 के पास नया लाइफ हाई बनाया. घरेलू बाजार में भी सोना 1700 रुपए उछलकर ₹1,15,600 के पास रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. चांदी ने ₹1,44,179 का ऑल टाइम हाई छू लिया.

क्रूड ऑयल पर दबाव

ग्लोबल सप्लाई बढ़ने के अनुमान से कच्चे तेल में गिरावट आई. ब्रेंट क्रूड 3% टूटकर $67 के नीचे फिसला.

घरेलू मोर्चे से खबरें

NSE IFSC पर आज से Nifty 50 का डेली एक्सपायरी ऑप्शंस लॉन्च होगा. अगस्त की IIP ग्रोथ 3.5% से बढ़कर 4% पर पहुंची. इसमें माइनिंग, इलेक्ट्रिसिटी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की अच्छी ग्रोथ का योगदान रहा. आज निफ्टी और दूसरे NSE इंडेक्स में मंथली एक्सपायरी होगी और कल से अक्टूबर सीरीज की शुरुआत होगी.

Read More at www.zeebiz.com